India Earthquake Prediction- भारत में शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका

  1. Home
  2. Breaking news

India Earthquake Prediction- भारत में शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका

earthquake prediction

तुर्की में भूकंप की सटीक भविष्यवाणी करने वाले रिसर्चर का दावा 


India Earthquake Prediction : नीदरलैंड के रिसर्चर फ्रेंक होगरबीट्स ने 4 फरवरी 2023 को एक ट्वीट कर बताया - आज नहीं तो कल जल्द ही तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। ठीक 2 दिन बाद 6 फरवरी को सुबह 4 बजे तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप से अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। घायल होने वालों की संख्या 64 हजार के करीब हो गई है।

जमीन के भीतर हलचल होने की संभावना

तुर्की के भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले रिसर्चर फ्रेंक होगरबीट्स ने अब भारत के बारे में भी ऐसा ही दावा किया है। एक वीडियो में फ्रेंक ने कहा - आने वाले कुछ दिनों में एशिया के अलग-अलग भागों में जमीन के भीतर हलचल होने की संभावना है। ये हलचल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होते हुए हिंद महासागर के पश्चिम की ओर हो सकती है। भारत इनके बीच में है। चीन में भी आने वाले कुछ दिनों में भूकंप की आशंका जताई जा रही है।

डच रिसर्चर किस आधार पर दावे 

भविष्यवाणी में फ्रेंक ने न भूकंप की तीव्रता बताई और न ही तारीख। फ्रैंक जिस संस्था में काम करते हैं वो दावा करती है कि सौर्य मंडल और मौसम की गणना के आधार पर भूकंप का अनुमान लगाया जा सकता है। उनका मानना है कि 6 तीव्रता से ऊपर वाले भूकंप सौर मंडल की विशिष्ट स्थिति की वजह से आते हैं। जब सौर मंडल में मौजूद ग्रह और चंद्रमा किसी खास पोजिशन में पहुंच जाते हैं तो इस श्रेणी के भूकंप अधिक आते हैं। उन्होंने पिछले सालों में आए कई भूकंपों के पूर्वानुमान का जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें- 

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी

जर्मनी की गोरी को हुआ हरियाणवी छोरे से प्यार

* हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, ताज़ा बर्फबारी और बारिश का अनुमान

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का नया सॉन्ग आउट

Rakhi Sawant- आदिल दुर्रानी से मांगे अपने 1.5 करोड़ रुपये

Deepika Padukone : पिंक चेकर्ड ओवरकोट के साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट

Around The Web

Uttar Pradesh

National