Female Passenger Died in Flight - फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Female Passenger Died in Flight - फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत

passenger died in flight

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान


कल पटना से अमृतसर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक महिला यात्री की मौत हो गई। उड़ान भरने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसी बीच महिला की मौत हो गई। शनिवार की शाम कागजी कार्रवाई के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया जाएगा। एयरपोर्ट के चिकित्सकों ने तुरंत वार्ड में शिफ्ट करते हुए महिला का उपचार शुरू किया। 

शव को वाराणसी से दिल्ली और वहां से पंजाब भेजा जाएगा

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को वाराणसी से दिल्ली और वहां से पंजाब भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, दोपहर में स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-2942 ने पटना से अमृतसर के लिए उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद विमान में सवार तरनतारन निवासी सरबजीत कौर (59) की तबीयत बिगड़ गई। 

कुछ ही टाइम में महिला की मौत हो गई

क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी गई। इस से पहले कि चालक दल कुछ कर पाते इतने में ही महिला की मौत हो गई। चालक दल के सदस्यों ने ग्राउंड स्टाफ को बताया कि महिला को सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी और चक्कर आने लगे। बोर्ड पर फर्स्ट उपचार देने की कोशिश की, लेकिन आराम नहीं मिला। फिर पायलट ने निकटतम हवाई अड्डे बाबतपुर वाराणसी के एटीसी से संपर्क किया और उसे एमर्जेन्सी लैंडिंग करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- 

India Earthquake Prediction- भारत में शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी

जर्मनी की गोरी को हुआ हरियाणवी छोरे से प्यार

* हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, ताज़ा बर्फबारी और बारिश का अनुमान

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का नया सॉन्ग आउट

Rakhi Sawant- आदिल दुर्रानी से मांगे अपने 1.5 करोड़ रुपये

Deepika Padukone : पिंक चेकर्ड ओवरकोट के साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट

Around The Web

Uttar Pradesh

National