आयुष्मान योजना के बकाया भुगतान को लेकर पीएम को लिखा पत्र, UDF की चेतावनी जारी

  1. Home
  2. NATIONAL

आयुष्मान योजना के बकाया भुगतान को लेकर पीएम को लिखा पत्र, UDF की चेतावनी जारी

pm modi


हरियाणा में यूडीएफ़ संगठन ने आयुष्मान योजना के भुगतान संबंधी समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिख जताई है। इसकी जानकारी यूडीएफ राज्य संगठन की तरफ से दी गई है।

यूडीएफ़ राज्य अध्यक्ष डॉ अमित व्यास ने बताया कि मरीज़ पीड़ित हैं,हस्पताल जूझ रहे हैं और योजना में विश्वास डगमगा रहा है।केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित और वित-पोषित योजना होने के कारण राज्य सरकार का वितीय अनियमितता करना एवं भुगतान रोकना योजना के संचालन में गंभीर प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है।

आयुष्मान भारत संकट! हरियाणा के अस्पताल सेवा बंद करने को मजबूर!

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना दम तोड़ रही है! नवंबर 2022 से अस्पतालों को भुगतान नहीं हुआ, जिससे गरीब मरीजों का इलाज संकट में है। सरकार की अनदेखी से स्वास्थ्य सेवाएँ ठप होने की कगार पर!

UDF की चेतावनी:
अगर 3 फरवरी 2025 तक भुगतान नहीं हुआ, तो अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सेवाएँ रोकने को मजबूर होंगे! लाखों ज़रूरतमंद मरीजों की जान ख़तरे में पड़ जाएगी!

UDF की माँगें:
✅ सभी लंबित बकाया तुरंत जारी किए जाएँ
✅ TMS-1 और TMS-2 पोर्टल की तकनीकी खामियाँ दूर हों
✅ इलाज दरों में संशोधन और पर्याप्त बजट आवंटन हो
✅आयुष्मान मित्रों को एचकेआरएनएल पोर्टल में शामिल किया जाये

1

2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National