WTC Final: भारत टेस्ट चैंपियनशिप की दहलीज के और करीब
देखें पूरा समीकरण
WTC Final: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले भारत ने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इस आर्टिकल में हम भारत के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के तमाम समीकरण के बारे में जानेंगे।
एक जीत और मिलते ही साउथ अफ्रीका से आगे
WTC(वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) पॉइंट्स टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका को अपने घर में दो मैच और खेलने हैं। अफ्रीकी टीम अगर ये दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55% पॉइंट्स हो जाएंगे। इस सीरीज में 1 जीत और मिलते ही भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से आगे रहना तय हो जाएगा।
श्रीलंका को न्यूजीलैंड से खेलने होंगे दो टेस्ट
तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने होंगे। श्रीलंका की टीम अगर दोनों टेस्ट नहीं जीत पाती तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी। श्रीलंका अगर क्लीन स्वीप करता है तो उसके 61.11% पॉइंट्स होंगे। ऐसी स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन टेस्ट जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का
ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल खेलना लगभग तय है। अगर वह सीरीज के चारों मुकाबले हार जाती है तब भी उसका टॉप-2 में रहना तय है। हालांकि, इसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
ओवल में WTC फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ICC ने बताया था कि मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है। 12 जून रिजर्व-डे रहेगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी। कीवी टीम ने साउथैम्टन में खेले गए फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया।
तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के संभावना
टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के बेहद करीब आ गई है। इस समय टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है और टेस्ट में दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीतती है तो टेस्ट में भी वो नंबर-1 बन जाएगी।
ये भी पढ़ें-
* कुड़ियां ने तेरी पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही के साथ किया Close Dance
* Electrical Charging Start At Petrol Pumps in Punjab
* अब कपड़े सुखाने की क्लिप से Urfi Javed ने बना दी अजीबोगरीब ड्रेस
* डेबिट कार्ड पर फ्री मिलता है 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस
* डॉक्टरों और नर्सों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड
* Okaya Electric Scooter Launch - Okaya EV ने लॉन्च किया फास्ट एफ3 वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर
* Ind Vs Aus: तीसरे ही दिन भारत ने उखाड़े कंगारुओं के तंबू
* Lalu Yadav : बेटी रोहिणी ने कही 'दिल छू लेने वाली बात'
* Cold Drink Junk Food - भारत में बढ़ रहा फ्राइज और फिज का क्रेज
* टीम इंडिया ने कंगारुओं पर कसा शिकंजा, 223 रन की बढ़त हासिल की
* Kiara Advani-Sidharth Malhotra - नई बहू के रूप में सिंपल और स्टनिंग लग रही कियारा आडवाणी
* Female Passenger Died in Flight - फ्लाइट में तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
* India Earthquake Prediction- भारत में शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका
* 70 साल के ससुर को दिल दे बैठी 28 साल की बहू, रचाई शादी, यहां जानिए इस अंधे प्यार की कहानी
* जर्मनी की गोरी को हुआ हरियाणवी छोरे से प्यार
* हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, ताज़ा बर्फबारी और बारिश का अनुमान