अब सर्दी में भी कटेंगे धड़ा धड़ चालान ,SP Sonipat के सख़्त आदेश

सर्दियों के मौसम के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनीपत ने आज पुलिस लाइन सोनीपत में किया ट्रैफिक पुलिस के उपकरणों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने आज सर्दियों के मौसम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपयोग में लाये जा रहे उपकरणों का बारीकी से निरिक्षण किया है इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्रीमती निकिता खट्टर भी मौजूद रही।
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया की सर्दियों के आगमन पर कोहरे के कारण कई बार सड़क दुर्घटना हो जाती है। इसीलिए माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इस समय प्रयोग होने वाले उपकरणों जैसे रिफ्लेक्टर लाइट्स, रिफ्लेक्टर बेल्ट व रात्रि में कोहरे के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाईवे पर प्रयोग किये जाने वाले अन्य उपकरणों की जांच की गई व उनकी पूर्ण उपलब्धता के बारे में भी अधिकारीयों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से निरीक्षक जोगिन्दर इंचार्ज हाईवे ट्रैफिक, निरीक्षक प्रवीन जागलान इंचार्ज सिटी ट्रैफिक नार्थ, निरीक्षक विकास इंचार्ज सिटी ट्रैफिक साउथ व अन्य कर्मचारी हाजिर रहे।
Now challans will be cut even in winter, strict orders of SP Sonipat
यह भी पढ़ें
Haryana की नई Sapna Chaudhary Renu Sheoran
यूट्यूबर Armaan Malik की दोनों बीवियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस लेडी सिंघम के आगे सारी सुपर मॉडल फेल ! इंटरनेट पर लगाई आग