औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

  1. Home
  2. HARYANA

औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

international women day


दिनांक १० मार्च २०२३ को श्री  प्रमोद गोयल, जिला व सत्र न्यायाधीश व् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत के निर्देशानुसार औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पुलिस प्रशाशन सोनीपत व् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया

op jindal university

जिसकी अध्यक्षता सुश्री मानसी धीमान, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीज़न) / प्रिंसिपल जज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, सोनीपत व् सुश्री निकिता खट्टर, उपायुक्त पुलिस सोनीपत ने की | इस अवसर पर श्रीमती शकुंतला महिला थाना प्रबंधक सहित १०० से ज्यादा महिला पुलिस कर्मचारी व् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत की महिला अधिवक्तायें मौजूद रही|    सुश्री मानसी धीमान ने वहाँ मौजूद महिला पुलिस कर्मचारियो एवं महिला अधिवक्ताओं को महिलाओं के अधिकारों से सम्बंधित कानूनों एवं नियमो के बारे में अवगत कराया| उन्होंने बताया की समाज में पीड़ित महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों को आपके माध्यम से ही जागरूक किया जा सकता है| उन्होंने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो को महिलाओं से सम्बंधित मामलो को जल्दी से जल्दी निपटने की कोशिश करनी चाहिए और महिला अधिवक्ताओं को मॉडल प्रॉसिक्यूशन स्कीम के तहत पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग सही समय पर करनी चाहिए| श्री निकिता खट्टर, उपायुक्त पुलिस सोनीपत ने भी अपने वक्तव्य रखे और वहाँ मौजूद महिला पुलिस कर्मचारियो को पीड़ित महिलाओं के साथ सही तरीके से वयवहार करने एवं उनके मामलो में तत्पर कार्यवाही करने के बारे में बताया | इस अवसर पर श्री सतीश गौतम सहायक आयुक्त पुलिस गोहाना, औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर श्रीधर पटनायक, श्रीमती उपासना महंता प्रोफेसर लॉ फैकल्टी औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, श्रीमती अंजू मोहन हेड ऑफ़ कम्युनिकेशन औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, श्रीमती अनीता अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सोनीपत मौजूद रहे|

op jindal international women day celebration

ये भी पढ़ें :

Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट

* केजरीवाल "खास" लोगों पर हुए मेहरबान, दिल्ली में विधायकों का 66% बढ़ाया गया वेतन

India In WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Sanya Malhotra : सान्या मल्होत्रा ने फैशन स्टेज पर पहनी ऑरेंज कटआउट ड्रेस, लग रही बेहद हॉट

Naveen Jaihind : पिता पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल को Ex Husband ने घेरा

* पाकिस्तान श्रीलंका की तरह कंगाली की दहलीज पर, महंगाई और कर्ज ने तोड़ी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर

Apple iPhone बनेगा Bangalore में, Airport के पास 300 एकड़ में शुरू होने जा रहा हैं Foxconn कैंपस

* Bholaa Movie : अजय देवगन ने फिल्म प्रमोशन के लिए अपनाया कुछ अलग तरीका

* Supreme Court : केंद्र सरकार समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के सख्त खिलाफ

Oscar Awards Ceremony 2023 : भारत को ऑस्कर में पहली बार 2 अवार्ड मिले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National