Bholaa Movie : अजय देवगन ने फिल्म प्रमोशन के लिए अपनाया कुछ अलग तरीका

  1. Home
  2. Entertainment

Bholaa Movie : अजय देवगन ने फिल्म प्रमोशन के लिए अपनाया कुछ अलग तरीका

bhola movie


रिलीज से पहले की 'भोला यात्रा' की शुरुआत

Bholaa Movie : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन ने मुंबई से 'भोला यात्रा' को हरी झंडी दिखाई है। इस बीच एक्टर ने 'भोला यात्रा' शुरू की है। अजय देवगन का भोला ट्रक रोड ट्रिप भारत के 9 शहरों में, मज़ेदार और मनोरंजन के साथ वन-स्टॉप भोला हब बना, अजय देवगन की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'भोला' के ट्रेलर ने देश में तूफान ला दिया है। एक वीडियो अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अजय एक ट्रक के सामने खड़े हैं और उसे झंडा दिखाकर रवाना करते नजर आ रहे हैं। 

भोला के ट्रक को भारत भर के 9 शहरों की यात्रा पर भेजा जा रहा है ताकि इसे सभी लग्जरी चीजों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाया जा सके। कवर किए गए शहर ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ हैं। अजय देवगन की फिल्म 'भोला' साउथ की हिट फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। वही इस फिल्म में अजय लीड रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें :

* Supreme Court : केंद्र सरकार समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के सख्त खिलाफ

Oscar Awards Ceremony 2023 : भारत को ऑस्कर में पहली बार 2 अवार्ड मिले

* पंजाब में शादी समारोह में फायरिंग, 100 से अधिक चली सरेआम गोलियां

कैथल में ज्वेलर ने युवती से किया रेप:जालंधर से बहन के घर आई, आभूषण दिखाने के बहाने नंबर लिया; होटल में ले गया

* तुम उत्तर भारतीय भिखारी हो, कर्नाटक में कन्नड़ बोलनी होगी: महिला से ऑटो ड्राइवर

* कोहली ने शतक जड़ने पर सगाई की अंगूठी चूमकर मनाया जश्न, बीसीसीआई ने शेयर कीं तस्वीरें

Malaika Arora: Top 10 hottest pictures of Bollywood's ageless beauty

* Anjali Arora Video: कच्चा बादाम गर्ल का नया वीडियो देखा क्या? ‘ऑन डिमांड’ ब्लैक मिनी स्कर्ट में लगा रही हैं आग

* यूपी के इस गांव के लड़के को दिल दे बैठी 'रशियन गर्ल', शादी में मच गया हड़कंप

Gohana अवैध हथियार व मादक पदार्थ का तस्कर अवैध हथियार, चरस व गांजा सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National