Gohana अवैध हथियार व मादक पदार्थ का तस्कर अवैध हथियार, चरस व गांजा सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे
अवैध हथियार व मादक पदार्थ का तस्कर अवैध हथियार, चरस व गांजा सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर
जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार व मादक पदार्थ सहित आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अंशु उर्फ रोबिन पुत्र तेजबीर निवासी देशराज कॉलोनी राज नगर, पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 10 मार्च को CIA स्टाफ गोहाना के अनुसंधानकर्ता ASI अजय अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे गोहाना से खानपुर मार्ग पर फ्लाईओवर के नजदीक मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली की अंशू उर्फ रोबिन पुत्र तेजबीर निवासी देशराज कालोनी राज नगर पानीपत गांजा व चरस बेचने का काम करता है जिसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। जो पानीपत से गोहाना की तरफ पैदल आ रहा है अगर तुरन्त रेड की जाए तो गांजा, चरस व अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। जिस सुचना पर पुलिस पार्टी द्वारा गोहाना बाईपास पानीपत गोहाना रोड पर नाकाबन्दी शुरू की जो कुछ ही देर बाद एक नौजवान लड़का अपनी कमर पर ग्रे रंग का वजनी पिट्ठू बैग लेकर जी टी रोड़ पानीपत रोहतक रोड से गोहाना शहर की तरफ पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार काबू करके नाम व पता पूछा तो उसने अपनी पहचान अंशु उर्फ रोबिन पुत्र तेजबीर निवासी देशराज कॉलोनी राज नगर, पानीपत के रूप में दी। उसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर, अवैध चरस व अवैध गांजा मिला। जिसका बाद में वजन करने पर 290 ग्राम चरस व 08 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के अर्न्तगत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध हथियार को नामपता नामालूम व्यक्ति से पानीपत से 6500 रुपये में लिया था, इस अवैध चरस व अवैध गांजा को किसी नामपता नामालूम व्यक्ति से 01 लाख 10 हजार रुपये में लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।