कैथल में ज्वेलर ने युवती से किया रेप:जालंधर से बहन के घर आई, आभूषण दिखाने के बहाने नंबर लिया; होटल में ले गया
हरियाणा के कैथल में ज्वेलर द्वारा युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। युवती जालंधर से अपनी बहन के ससुराल सीवन आई थी। इस दौरान ही युवती ज्वेलर के पास आभूषण देखने के लिए गई थी। पहले ज्वेलर ने आभूषण पसंद करने के बहाने युवती को अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद उसने आभूषण को लेकर बात की। इसके बाद 2 मार्च को एक होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया।
महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में जालंधर निवासी युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले वह सीवन में अपनी बहन के घर आई थी। उस समय वह सीवन में ही अपनी बहन के साथ ज्वेलर की एक दुकान में आभूषण देखने गई थी। वहां उसकी दुकानदार साहिल से मुलाकात हुई थी।
होटल में लेकर किया रेप
साहिल ने उसे वहां अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद वह अपने घर जालंधर चली गई। वहां जाकर वे फोन के माध्यम से आपस में बात करने लगे। एक मार्च को वह फिर सीवन में अपनी बहन के घर आई। अगले दिन 2 मार्च को साहिल उसे कैथल में एक होटल में ले आया। फिर खाना खाने के बहाने उसके साथ रेप किया।
महिला थाना प्रभारी नन्हीं देवी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी साहिल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया। आगामी जांच की जा रही है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।