तुम उत्तर भारतीय भिखारी हो, कर्नाटक में कन्नड़ बोलनी होगी: महिला से ऑटो ड्राइवर

  1. Home
  2. Breaking news

तुम उत्तर भारतीय भिखारी हो, कर्नाटक में कन्नड़ बोलनी होगी: महिला से ऑटो ड्राइवर

sw

Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में ऑटो ड्राइवर और यात्रियों के बीच झगड़े का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ड्राइवर यात्रियों को बुरा भला कह रहा है.


Auto Driver Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर और महिला यात्री के बीच जमकर कहासुनी हो रही है. ऑटो ड्राइवर महिला यात्रियों से बदतमीजी से बात कर रहा है और उनको कन्नड़ बोलने के लिए कह रहा है. साथ ही वह यात्रियों से यह भी कहता है कि ”ये हमारी जमीन है. मैं हिंदी क्यों बोलूं?” इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को अबतक दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

दरअसल जब ऑटो ड्राइवर ने यात्रियों से कन्नड़ में बात करने के लिए कहा तो यात्रियों में से एक ने कहा, “नहीं हम कन्नड़ में बात नहीं करेंगे. हम कन्नड़ में क्यों बोलें?” इस बात को लेकर ड्राइवर और यात्रियों में बहस बढ़ जाती है और ड्राइवर यात्रियों को अपने ऑटो से उतरने के लिए कहता है. इतना ही नहीं ड्राइवर गुस्से में कहता, “यह कर्नाटक है और आप लोगों को कन्नड़ में बात करनी चाहिए. तुम लोग उत्तर भारतीय भिखारी हो. यह हमारी जमीन है आपकी नहीं. मैं हिंदी में क्यों बोलूं?


 

वायरल वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं लोग

वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग ऑटो ड्राइव को अहंकारी बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि दोनों को एक दूसरे की क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करना चाहिए. वीडियो पोस्ट कर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, दोनों बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं. फिर विवाद क्यों? किसी पर कोई भाषा थोपने की जरूरत नहीं है. यदि सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सहज नहीं हैं तो उन्हें अंग्रेजी जैसी सामान्य भाषा सीखनी चाहिए.”

कर्नाटक का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

कुछ अन्य यूज़र्स ने ऑटो चालक के अहंकार पर सवाल उठाया, जबकि कुछ ने स्थानीय भाषा का सम्मान नहीं करने पर आपत्ति जताई. वीडियो कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु का बताया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National