Skin Problems से हैं परेशान? तो होली खेलने से पहले जान लें, होली के रंगो से होने वाली प्रॉब्लम

होली के रंंगों से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स
* Fungal Infection
किसी शख्स की स्किन पर फंगल इन्फेक्शन की प्रॉब्लम है तो ऐसे में लक्षण के रूप में त्वचा में खुजली की समस्या होना, लाल चकत्ते हो जाना, जलन महसूस करना आदि नजर आ सकते हैं. ऐसे में बता दें कि इन लोगों को होली खेलने से बचना चाहिए. वरना फंगल इन्फेक्शन की समस्या और बढ़ सकती है.
* Psoriasis
सोरायसिस की समस्या होने पर भी व्यक्ति को होली के रंगों से थोड़ा बच के रहना चाहिए. सोरायसिस की समस्या के दौरान व्यक्ति को खुजली पपड़ीदार त्वचा आदि का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में होली के रंग इस समस्या को और बढ़ा सकते हैं.
* Shingles
जब किसी व्यक्ति को दाद की समस्या होती है तो उस व्यक्ति को भी होली खेलने से बचना चाहिए. दाद हर्पीज जोस्टर (Herpes Zoster) कहलाता है जो कि संक्रमण के कारण होता है. ऐसे में यह समस्या तेजी से फैल सकती है. होली खेलने से दाद की समस्या और बढ़ सकती है.
* Eczema
जब किसी व्यक्ति को एक्जिमा की समस्या होती है तो लक्षणों के रूप में त्वचा में तेज खुजली, लालिमा, सूजन, त्वचा में दरार आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में एक्जिमा के लक्षण दिखाई देने पर भी व्यक्ति को होली के रंगों से दूर रहना चाहिए. वरना यह समस्या और बढ़ सकती है.
* होली खेलने के बाद त्वचा से रंग साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह मॉइश्चराइज जरूर कर लें। ध्यान रखें, रूखी-सूखी त्वचा पर खुजली ज्यादा परेशान करती है। -होली खेलने के बाद त्वचा पर दाने नजर आने लगे तो उन्हें नहाते समय रगड़ें नहीं।
* अगर स्किन पर जलन हो रहा हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर पानी से धो लें. घी करें अप्लाई- अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्या लगे या जलन महसूस हो तो आप तुरंत उस जगह को धो लें और त्वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें.
ये भी पढ़ें-
* भाजपा विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कार्यालय से 1.7 करोड़ कैश बरामद
* अंबाला में नेशनल हाईवे-344 पर भीषण हादसा 8 लोगों की मौत
* गोहाना पुलिस ने पकडे 3 बाइक चोर
* सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 को गिरफ़्तार किया
* गोल्ड डिगर होती तो करियर नहीं बनाती, किसी अमीर लड़के से शादी कर लेती: ट्रोल्स से दिव्या