सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 को गिरफ़्तार किया
जिले के थाना खरखोदा की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी साहिल पुत्र सुरेन्द्र व अमन व रोहित पुत्रान संजय तीनों निवासी गाँव खांडा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 02 मार्च को थाना खरखोदा में नियुक्त HC बल्गानंद अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गांव नसीरपुर चोलका की सीमा में मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली की साहिल पुत्र सुरेन्द्र व अमन व रोहित पुत्रान संजय अपने घेर मे अवैध शराब गाडीयो मे लाद कर बाहर कही बेचने जा रहे है अगर फ़ौरन कार्यवाही की जाये तो काफी मात्रा में अवैध शराब मिल सकती है। जिस सुचना पर पुलिस पार्टी साहिल उपरोक्त के घेर में पहुँची तो पुलिस पार्टी को देखकर तीनों शख्स भागने लगे जिनको पुलिस पार्टी द्वारा काबू करके बाहर खड़ी गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध देशी शराब मार्का ADS MOTA की कुल पेटी 65 पव्वा बरामद हुई। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं एवं आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त HC बल्गानंद ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपियों साहिल पुत्र सुरेन्द्र व अमन व रोहित पुत्रान संजय तीनों निवासी गाँव खांडा को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।