Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP का किया धन्यवाद

  1. Home
  2. Politics

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP का किया धन्यवाद

Rahul

- पार्टी की विचारधारा समझने में मिलेगी मदद 


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा किए गए हमले पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि कन्याकुमारी से दिल्ली तक आई इस भारत जोड़ो यात्रा में मैंने सरकार के खिलाफ लोगों का क्रोध देखा है। राहुल ने कहा मैं चाहता हूं कि भाजपा हम पर आक्रामक हमला करें ताकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सबको समझने में मदद मिले। भारत जोड़ो यात्रा में हुई सुरक्षा चूक को राहुल ने भाजपा सरकार की साजिश बताया।

राहुल गांधी ने RSS और BJP को बताया अपना गुरु

राहुल ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि वे जितना मुझ पर निशाना सांधते है यह किसी न किसी तरह मेरी मदद करता है। राहुल ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस को अपना गुरु मानता हूं क्योंकि वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

CRPF जानती है क्या करना चाहिए क्या नहीं

राहुल ने दिल्ली में हुई भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जब भाजपा के वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। जब भाजपा के नेता रोड शो या खुली जीप में जाते हैं तब किसी को प्रोटोकॉल की याद नहीं आती। आगे बात करते हुए राहुल ने कहा कि CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं।

ये भी पढ़ें- 

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

Around The Web

Uttar Pradesh

National