गहलोत ने सीएम पद को लेकर कही बड़ी बात

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के साथ मतभेद की बातों को खारिज करते हुए कहा कि छोटे मतभेद कांग्रेस में सभी दलों की तरह होते रहते हैं।
पार्टी हाईकमान के फैसलों को मानने की परंपरा
जानकारी के मुताबिक, पार्टी में एकता दिखाने की कोशिश में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में नेता मिलकर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं और आने वाले चुनावों में भी ऐसा ही होगा। गहलोत ने कहा ''कोई मतभेद नहीं है.. हमारी पार्टी में छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं, यह हर राज्य में सभी पार्टियों के साथ होता है। लेकिन हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के फैसलों को मानने की परंपरा है, और पार्टी इसे ऐसे ही जारी रखेगी। हम एक साथ चुनाव लड़ते हैं, उन्हें एक साथ जीतते हैं और फिर हम हाईकमान के फैसलों को स्वीकार करते हैं। यह परंपरा रही है और यह परंपरा बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व का संदेश जमीनी स्तर तक जाता है और नेताओं को मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करता है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनौती को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के लिए चुनाव जीतना जरूरी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और देश का डीएनए एक है। उन्होंने कहा, हमारे सामने राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनौती है। हमारे लिए चुनाव जीतना जरूरी है, यह देश के कल्याण के लिए है।
ये भी पढ़ें :
* पंजाब में 24 घंटे और रहेगी इंटरनेट और SMS सर्विस बंद
* सरसों में किसान का घाटा पूरा करे सरकार : कुमारी सैलजा !
* सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी, पिता बालकोर सिंह का बड़ा बयान
* अमृतपाल सिंह के 78 साथी गिरफ्तार
* कोटकपूरा गोल्डी कांड में चार्जशीट दायर, CM मान और शिअद अध्यक्ष में छिड़ी जंग
* Punjab News : पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद
* RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग
* Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फेसबुक पर वापसी
* रिश्वतखोरी के मामले में जीएमडीए का असिस्टेंट मैनेजर, सहकारी इंस्पेक्टर समेत पांच गिरफ्तार
* आंध्र प्रदेश, हिमाचल से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा, चरस हरियाणा में जब्त