कोटकपूरा गोल्डी कांड में चार्जशीट दायर, CM मान और शिअद अध्यक्ष में छिड़ी जंग

  1. Home
  2. Breaking news

कोटकपूरा गोल्डी कांड में चार्जशीट दायर, CM मान और शिअद अध्यक्ष में छिड़ी जंग

bhagwant maan

बोले- बेग़ुनाग है तो कोर्ट में जाने से क्या डर !


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल आमने-सामने हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले भी दोनों की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद बहस हुई थी। अब सुखबीर सिंह बादल ने कोटकपूरा गोल्डी कांड में दाखिल चार्जशीट के बाद मान सरकार पर हमला बोला है। बादल ने सरकार पर बदला खोरी के आरोप लगाए हैं।

bhagwant maan

विरोधी मेरा पॉलीटिकल करियर खत्म करना चाहते हैं: सुखबीर सिंह बादल

मान सरकार पर सुखबीर सिंह बादल में आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी उनका पॉलीटिकल करियर खत्म करना चाहते हैं और यही वजह है कि उनके खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहे हैं। बादल ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि एसआईटी का कोई सदस्य सरकार से आदेश नहीं लेगा। जबकि दूसरी तरफ सीएम भगवंत मान बादलों को जेल करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

bhagwant maan

बादल के आरोपों का सीएम ने दिया जवाब:

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र दूरी में लोगों की परेशानियां सुनते हुए सुखबीर सिंह बादल के आरोपों का करारा जवाब दिया है। चुटकी लेते हुए मान ने कहा कि वह कोर्ट जाने से भी डरते हैं। सीएम मान ने साफ किया कि एसआईटी की जांच में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वह भी गुनाह है तो फिर किस बात का डर है।

कई हजार पेजों की चार्जशीट दायर:
Punjab के kotakpura Goldy कांड में फरीदकोट अदालत में 7000 पेज की चार्जशीट दायर की गई थी।

bhagwant maan

जानिए किस पर क्या है आरोप:
Punjab के फरीदकोट जिला अदालत ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अग्रिम जमानत मंजूर की थी। वहीं दूसरी तरफ सुखबीर सिंह बादल को राहत नहीं दी गई। कोटकपूरा गोल्डी कांड मामले में प्रकाश सिंह बादल,सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी, तत्कालीन आईजी एसएसपी डीआईजी और तत्कालीन एसएचओ सिटी कोटकपूरा के नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें :

Punjab News : पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद

RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग

* Punjab News : अमृतपाल सिंह और पुलिस में डेढ घंटे चला चूहे-बिल्ली का खेल, अमृतपाल सिंह पर सरकार ने कसा शिकंजा, छह साथियों सहित किया गिरफ्तार

Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फेसबुक पर वापसी

* रिश्वतखोरी के मामले में जीएमडीए का असिस्टेंट मैनेजर, सहकारी इंस्पेक्टर समेत पांच गिरफ्तार

* आंध्र प्रदेश, हिमाचल से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा, चरस हरियाणा में जब्त

कांग्रेस के खिलाफ ममता और अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा

* नित्यानंद धोखाधड़ी में भी बन गया सरताज, अमेरिका के 30 शहरों से फर्जीवाड़ा करके किया एग्रीमेंट

स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल आए नजर

नींद में लगता है ऊंचाई से गिरने वाला झटका

Around The Web

Uttar Pradesh

National