Punjab News : पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद

जाने पूरा मामला
पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके कई साथियों को नकौदर के पास से हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पंजाब के कई शहरों में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ वर्तमान में तीन मामले दर्ज हैं। इनमें से दो थाने अजनाला में हैं। पुलिस लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी। जानकारी है कि आज अमृतपाल सिंह जालंधर के शाहकोट माले से खालसा वीहिर निकालने वाले थे। गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे रहे। लेकिन भारी पुलिस बल सुबह से ही उनके काफिले का पीछा कर रहा था जब यह काफिला शाहकोट पहुंचा तो पुलिस बल ने उसे घेर लिया। अमृतपाल सिंह की दो गाडिय़ों में सवार छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब भर में मोबाइल इंटरनेट के बाद एस.एम.एस. सर्विस और डोंगल सर्विस भी बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 12 बजे तक बंद करने के आदेश जारी हो गए है। राज्य के हालात खराब ना हो जिस कारण उक्त फैसला लिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें :
* RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग
* Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फेसबुक पर वापसी
* रिश्वतखोरी के मामले में जीएमडीए का असिस्टेंट मैनेजर, सहकारी इंस्पेक्टर समेत पांच गिरफ्तार
* आंध्र प्रदेश, हिमाचल से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा, चरस हरियाणा में जब्त
* कांग्रेस के खिलाफ ममता और अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा
* नित्यानंद धोखाधड़ी में भी बन गया सरताज, अमेरिका के 30 शहरों से फर्जीवाड़ा करके किया एग्रीमेंट
* स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल आए नजर
* नींद में लगता है ऊंचाई से गिरने वाला झटका
* Lineups & Game Thread for Real Sociedad vs Roma
* Army Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का चीता हेलीकॉप्टर