स्वरा भास्कर के रिसेप्शन में राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल आए नजर
आशीवार्द देने के लिए राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, जया बच्चन, अखिलेश यादव सहित कई हस्तियां पहुंचे.
Swara Bhaskar-Fahad Ahmed wedding reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज करके सबको चौंका दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने ट्रेडिशनल तरीके की रस्में निभाईं और 16 मार्च 2023 को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन दिया. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के रिसेप्शन में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, शशि थरूर से लेकर जया बच्चन समेत तमाम हस्तियां पहुंचीं.
पैप को दिए शानदार पोज
बीते गुरूवार स्वरा भास्कर ने रॉयल अंदाज में दोस्तों और करीबियों को शादी का रिसेप्शन दिया. एक्ट्रेस पति का हाथ थामे पैपराजी के सामने आईं. कपल ने खूब रोमांटिक पोज दिए. इस दौरान स्वरा लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
Thank you @yadavakhilesh bhaiya for blessing us.@ReallySwara pic.twitter.com/FljArdIrll
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) March 16, 2023
वहीं फहाद ने भी शेरवानी कैरी की थी. फोटो सेशन के दौरान स्वरा के पैरेंट्स भी साथ में नजर आए.
नाना के फार्म हाउस में हुई पार्टी
स्वरा भास्कर की शादी की पार्टी उनके नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के नाना की ख्वाहिश रही थी कि वह नातिन की शादी अपने घर से करवाए.
@RahulGandhi with @FahadZirarAhmad @ReallySwara at their wedding reception . He was limping . Is there pain in his leg due to Bharat Jodo Yatra ?#rahulgandhi #BharatJodoYatra #swarabhaskar #congress #bollywood pic.twitter.com/8vRrIJ91DB
— Pallav Paliwal (@pallavpaliwal) March 16, 2023
नाना की विश पूरी करते हुए स्वरा और फहाद खुशी खुशी राजी भी हुए और यहीं फंक्शन भी रखा.
राजनेताओं का लगा मेला
स्वरा भास्कर के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड रितारों के साथ-साथ कई राजनेता भी नजर आए. इस पार्टी में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, जया बच्चन, शशि थरूर, वृंदा करार जैसे लोगों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें :
* नींद में लगता है ऊंचाई से गिरने वाला झटका
* Lineups & Game Thread for Real Sociedad vs Roma
* Army Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का चीता हेलीकॉप्टर
* Aditya-Ananya Photos : अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की नई तस्वीरों में दिखी हॉटनेस
* Aman Dhaliwal : पंजाबी एक्टर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला
* Honda New Bike Launch : Honda का सबसे बड़ा धमाका, 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च