America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा
रुसी फाइटर जेट ने ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया
America-Russia : काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हुई है। अमेरिकी सेना ने बताया, जानकारी के अनुसार एक रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी एयरफोर्स के ड्रोन को टक्कर मारकर काला सागर में डुबो दिया है। मंगलवार को काला सागर के ऊपर तब अजीब स्थिति बन गई जब रूसी जेट और अमेरिकन MQ-9 रीपर ड्रोन आमने-सामने आ गए। एक रूसी जेट अमेरिकी ड्रोन से टकराया और उसे मार गिराया। जिसके बाद रूसी जेट अमेरिकी ड्रोन को नीचे गिराने के लिए उससे टकराया और ड्रोन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अमेरिका ने कहा कि दो रशियन Su-27 फाइटर जेट्स ने अमेरिकी ड्रोन को पहले 40 मिनट तक घेरा फिर ऊपर से फ्यूल गिराया। काला सागर यूरोप और एशिया के बीच स्थित है। यह रूस और यूक्रेन के अलावा कई दूसरे देशों से घिरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रूस की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं यूएस एयरफोर्स के जनरल ने बताया कि हमारा MQ-9 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था। जब इसे एक रूसी जेट द्वारा रोका गया और उस पर हमला किया गया तब ये हादसा हुआ। इसमें ड्रोन भी क्रैश पूरी तरह तबाह हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐसे में दोनों देशों के बीच जारी जंग से यहां भी तनाव बना हुआ है। युद्ध के दौरान रूसी और अमेरिकी एयरक्राफ्ट अमूमन यहां चक्कर लगाते नजर आते हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना पर अमेरिकी वायु सेना ने एक बयान जारी कर रूसी विमान पर लापरवाही भरे तरीके से और अनप्रोफेशनल तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें :
* पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त
* नशा तस्करी की कोशिश करती दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार
* पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
* 60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत