पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त

  1. Home
  2. Breaking news

पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त

alcohol

डिफेंस कैंटीन के सामान की कटवाई हुई थी फर्जी बिल्टी, भर रखी थी शराब की पेटियां


चंडीगढ़, 15 मार्च- हरियाणा पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए जिला महेन्द्रगढ़ में कंटेनर से भारी मात्रा में 490 पेटी शराब जब्त की गई हंै। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफतार किया है।
              हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में पंजाब से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने 152डी हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद दादरी की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया। कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें गत्ता पेटियों में भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न प्रकार की शराब भरी हुई थी। गिनती करने पर कुल 490 पेटी शराब बरामद हुइ जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है।
              पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पंजाब से कंटेनर में शराब भरकर लाया था और गुजरात लेकर जा रहा था। कंटेनर की और कागजातों की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ने डिफेंस कैंटीन के सामान की फर्जी बिल्टी कटवाई हुई थी, जबकि कंटेनर में शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने कंटेनर से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
                पकड़े गए आरोपी चालक की पहचान सलीमखान निवासी जिला पलवल के रूप में हुई है।
                आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें :

नशा तस्करी की कोशिश करती दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार

पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत

Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रेस वार्ता

प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट काट रही थी पत्नी !

* हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज:17 मार्च से बारिश का यलो अलर्ट

Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहनी आइसक्रीम कोन ब्रालेट

Kareena Kapoor Workout Video On instagram : करीना कपूर ने दिखाई अपने बेस्ट वर्कआउट फ्रेंड की एक झलक

Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी​

Around The Web

Uttar Pradesh

National