Urfi Javed : उर्फी जावेद ने पहनी आइसक्रीम कोन ब्रालेट
देखिए वीडियो
Urfi Javed : अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने स्टाइल से लोगों को चौंका दिया है। उर्फी जावेद ने वेलवेट धोती स्कर्ट के साथ कोनिकल ब्रालेट पहना है। अभिनेत्री को मखमली धोती स्कर्ट के साथ एक सेक्सी काले शंक्वाकार ब्रालेट में देखा जा सकता है। उर्फी के बमुश्किल आउटफिट को पपराज़ी ने कैप्चर किया क्योंकि उसने उनके लिए पोज़ दिया था। उसका सिजलिंग पहनावा बहुत जरूरी सेक्स अपील और ओम्फ फैक्टर लाता है क्योंकि वह आत्मविश्वास से भरी दिखती है।
एक्ट्रेस-मॉडल और इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद अपने ऑउटफिटस के साथ ऐसे प्रयोग करतीं हैं कि जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है। जिसकी वजह से वो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जातीं हैं। लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग, नेटिज़न्स से बैकलैश और मशहूर हस्तियों की आलोचना के बावजूद, उर्फी अपने बोल्ड और जोखिम भरे ऑउटफिट में नज़र आ ही जातीं हैं।
इस बार उर्फी एक अजब गजब आइसक्रीम कोन के शेप के ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं। उर्फी की इस ड्रेस ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया। मखमली स्कर्ट और आइसक्रीम कोन शेप के ब्रालेट पहने अपने हालिया लुक से उर्फी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। लोगों की नजरें तो उनके इस अतरंगी आउटफिट से हटने का नाम नहीं रही है।
ये भी पढ़ें :
* Kareena Kapoor Workout Video On instagram : करीना कपूर ने दिखाई अपने बेस्ट वर्कआउट फ्रेंड की एक झलक
* Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी
* लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या
* औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
* Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट
* ऑस्कर के नॉमिनीज़ को इस साल मिले ₹1 करोड़ के गिफ्ट बैग में क्या-क्या है?
* 3 बच्चों की मां को लेकर भागा उसका प्रेमी व 3 बच्चों का पिता, शादी की
* हरियाणा एसटीएफ 22 साल से फरार दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार