Kareena Kapoor Workout Video On instagram : करीना कपूर ने दिखाई अपने बेस्ट वर्कआउट फ्रेंड की एक झलक

देखिए इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
Kareena Kapoor Workout Video On instagram : अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म 'द क्रू' के लिए कमर कस रही हैं। अभिनेत्री ने अपने बेस्ट कसरत दोस्त के साथ एक वीडियो जारी शेयर किया। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, "वर्क आउट विद माय बेस्ट वर्कआउट बडी।
करीना कपूर वर्कआउट इंस्टाग्राम वीडियो
वर्कआउट वीडियो में करीना को काले रंग की एथलेटिक्स पहने और अपनी ताकत दिखाते हुए देखा जा सकता है। उसके छोटे बेटे जेह ने फिर क्लिप में एक सरप्राइज अपीयरेंस दिखाई और उसके शरारती व्यवहार ने फैंस का दिल जीत लिया।
जैसे ही अभिनेत्री ने वीडियो शेयर किया तो, फैंसने कमेंट सेक्सन में लाल दिल वाले इमोटिकॉन्स की भरमार कर दी। सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने कमेंट किया, "जेह जान!" "CUTESTTTT,"
करीना अपनी अगली फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। वह 'द क्रू' नामक एक नई फिल्म में तब्बू, कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी।
ये भी पढ़ें :
* Pakistani News : इमरान की 18 घंटे बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी
* लुधियाना में भांजे ने सिर में हथौड़े मार मामा की हत्या
* औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
* Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट
* ऑस्कर के नॉमिनीज़ को इस साल मिले ₹1 करोड़ के गिफ्ट बैग में क्या-क्या है?
* 3 बच्चों की मां को लेकर भागा उसका प्रेमी व 3 बच्चों का पिता, शादी की
* हरियाणा एसटीएफ 22 साल से फरार दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार