Aditya-Ananya Photos : अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की नई तस्वीरों में दिखी हॉटनेस
लैक्मे फैशन वीक में देखिए दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री
Aditya-Ananya Photos : बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की डेटिंग की अफवाह काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। लैक्मे फैशन वीक 2023 में दोनों एक साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं। दोनों ने लक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में मंच पर जमकर हॉट नेस दिखाई। दोनों ने फिनाले एक्ट के लिए शो स्टॉपर बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके फैंस को उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री पर बहुत खुश होते देखा गया। सोमवार दोपहर अनन्या ने सोशल मीडिया पर आदित्य के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मजेदार !!!" एक नज़र देख लो
तस्वीरों में लवबर्ड्स काले रंग में ट्विनिंग करते हुए एक-दूसरे के करीब पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य काले रंग का सूट पहने और बिल्कुल डैपर दिख रहे हैं, जबकि अनन्या ने काले और लाल रंग की हाई-स्लिट कटआउट ड्रेस में सबका दिल जीत लिया। तस्वीरों में आदित्य और अनन्या वास्तव में एक दूसरे के पूरक हैं। जिस तरह आदित्य ने अनन्या को अपने करीब रखा है, वह कुछ अलग ही है। उनके द्वारा तस्वीरें साझा करने के तुरंत बाद, उनके फैंस और दोस्त एक दम खुश हो गए है, फायर इमोजीस छोड़े रहे है। यहां तक कि उनकी मां भावना पांडे भी इन तस्वीरों से हैरान रह गईं। फैंस उन्हें 'हॉट' कहते नजर आए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनन्या अगली बार आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें :
* Aman Dhaliwal : पंजाबी एक्टर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला
* Honda New Bike Launch : Honda का सबसे बड़ा धमाका, 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च
* America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा
* पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त
* नशा तस्करी की कोशिश करती दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार
* पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
* 60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत