Aman Dhaliwal : पंजाबी एक्टर पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला
जाने मामला
Attack on Actor Aman Dhaliwal : पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले फेमस पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर कुल्हाड़ी से हमला करने का हैरान कर देने वाला वीडिया वीडियो वायरल हो रहा है, अमेरिका के कैलिफोर्निया में यह मामल उस टाइम का है, जब एक्टर जिम में थे। अमन धालीवाल पर अमेरिका के एक जिम में कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी आसपास के लोगों से पानी मांग रहा है, जबकि अमन कुल्हाड़ी रखी हुई है। मौका पाकर अमन ने उसे जकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया।
इसके बाद वहां मौजूद दूसरे लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर को जकड़ लिया। जनकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब अमन जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। आरोपी ने कुल्हाड़ी और चाकू निकालकर अन्य लोगों को धमकाया। धालीवाल, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, उनके धड़ पर चोटों और निशान हैं। घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। घटना का अभी सही कारण पता नहीं लग पाया है।
अमन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के तौर पर की थी। फिर उन्हें पंजाबी गीतों में जगह मिली। इसके बाद कई पंजाबी फिल्मों में काम शुरू किया।
ये भी पढ़ें :
* Honda New Bike Launch : Honda का सबसे बड़ा धमाका, 65 हजार से भी सस्ती बाइक लॉन्च
* America-Russia : अमेरिका और रूस के बीच टकराव का खतरा
* पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त
* नशा तस्करी की कोशिश करती दिल्ली निवासी महिला रोहतक में गिरफतार
* पब्लिक हेल्थ का डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
* 60 फीट के बोरवेल में गिरे 7 साल के एक मासूम की मौत