हरियाणा : दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव; पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

राज्य चुनाव आयोग ने पहले चरण में जिन तीन नगर निगमों के चुनाव कराने का निर्णय लिया है, उनमें गुड़गांव, फरीदाबाद और मानेसर नगर निगम शामिल हैं। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार हरियाणा में यह चुनाव ईवीएम से होंगे। मेयर, नगर परिषद के प्रधान और नगर पालिका के प्रधान के चुनाव सीधे मतदान के जरिए होंगे। वॉर्डों में चुनाव की पुरानी प्रक्रिया ही अपनाई जाएगी, लेकिन वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होंगे।
मानेसर नया निगम बना है, जहां पहली बार चुनाव होंगे। सोनीपत व अंबाला नगर निगमों में केवल मेयर उपचुनाव होंगे। सोनीपत के मेयर निखिल मदान विधायक बन चुके हैं, जबकि अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा कालका से विधायक चुनी जा चुकी हैं। जिन तीन नगर परिषदों के चुनाव पहले चरण में कराए जाने हैं, उनमें अंबाला छावनी, पटौदी और सिरसा नगर परिषद शामिल हैं। थानेसर नगर परिषद में अभी वॉर्डबंदी का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिस कारण वहां दूसरे चरण में चुनाव होगा।