वजन कम करने के लिए महिला ने पेट ही कटवा दिया, फिर हुआ ऐसा हाल
मोटापा कम करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। एक्सरसाइज करने को टाइम नहीं और डाइट फॉलो कर नहीं पाते। और फिर मोटापे की समस्या से परेशान रहते हैं। इस बीच मोटापा कम करने के लिए एक महिला ने हैरान करने वाला काम किया है। महिला ने पतले होने का बेहद अजीबोगरीब तरीका निकाला और अपने पेट को कटवा कर छोटा कर दिया।
बता दें डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के हार्टफोर्डशायर में रहने वाली 31 साल की लॉरेन लिनफोर्ड एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनका वजन काफी ज्यादा था और उन्होंने तय किया कि क्रिसमस तक वह अपना वजन घटाएंगी और क्रिसमस के डिनर को इस साल खास तरह से इंजॉय करेंगी।
लॉरेन ने अपना वजन को घटाने का प्लान बनाया। वजन घटाने के लिए उन्होंने एक्सरसाइज नहीं की और ना ही डाइट को फॉलो किया बल्कि उन्होंने अपने पेट का 80 फीसदी हिस्सा कटवा कर अलग करवा दिया इससे उनका पेट काफी छोटा हो गया। समय के साथ लॉरेन ने 35 किलो वजन कम कर लिया, कारण था कम खाना! पेट छोटा हो जाने के कारण लॉरेन का आहार कम हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसी साल मार्च के महीने में गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी करवाई थी जिसके लिए वो तुर्की गई थीं। लॉरेन ने कहा कि वह पहले जितना खा लेती थीं उसकी तुलना में अब सिर्फ तीन-चौथाई ही खा पाती हैं शुरुआत में तो उन्हें सिर्फ लिक्विड डाइट ही फॉलो करना था पर अब वो सॉलिड फूड भी आसानी से खा ले रही हैं।
गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी- सर्जन पेट का लगभग 80% निकाल देता है ताकि एक छोटा पेट बनाया जा सके। नया पेट आकार में और एक केले के आकार के बारे में ट्यूबलर है। बहुत छोटे पेट के साथ, रोगी भोजन की थोड़ी मात्रा खाने के बाद कई घंटों तक भरा हुआ महसूस करते हैं। जिससे उसका वजन हो जाता है।
ये भी पढ़ें-
2 साल तक महिला के प्राइवेट पार्ट में फंसी रही ये चीज़, हो गया बुरा हाल (k9media.live)
किस्मत हो तो ऐसी, पति से लड़कर मार्केट पहुंची महिला बनी करोड़ों की मालकिन (k9media.live)