किस्मत हो तो ऐसी, पति से लड़कर मार्केट पहुंची महिला बनी करोड़ों की मालकिन

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

किस्मत हो तो ऐसी, पति से लड़कर मार्केट पहुंची महिला बनी करोड़ों की मालकिन

लॉटरी


पति-पत्नी में झगड़ा हो जाए, फिर पत्नी मायके चली जाए, ये तो आम बात है लेकिन क्या आपके सुना है पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी मार्केट चली गई, इतना ही नहीं वापस लौटी तो करोड़ों की मालिकन बनकर....ये अजीब है लेकिन सच है ऐसा कैसा हुआ आपको विस्तार से बताते हैं...

दरअसल पति से बहस के बाद 49 साल की महिला मार्केट से सामान लेने चली गई। लेकिन जब लौटी तो करोड़पति बनकर। वो 30 करोड़ से अधिक की मालिकन बन चुकी थी। घर पहुंचते ही महिला खुशी से झूम उठी। घर वालों को लगा वो मजाक कर रही है लेकिन हकीकत जानने के बाद सब हैरान रह गए।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कपल अमेरिका के मिशीगन का रहने वाला है। पति से बहस के बाद 49 साल की महिला, मार्केट से चिकन वगैरह लेने गई थी। लेकिन वहां उसका मूड घूमा और उसने लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया। जब घर आकर उसने टिकट स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसकी लॉटरी लग गई थी। वो भी 30 करोड़ रुपये से अधिक की।  

लॉटरी का टिकट खरीदने वाली महिला ने कहा- वह 'थैंक्सगिविंग' से एक दिन पहले का दिन था। मेरे पति ने पूछा कि क्या मैं स्टोर पर जा सकती हूं और नॉनवेज फूड खरीदकर ला सकती हूं क्योंकि उसके पास समय नहीं था। लेकिन मैं भी बिजी थी, इसलिए इनकार कर दिया। हालांकि, हल्की बहस के बाद मैं ही मार्केट चली गई। 

मार्केट जाकर सामान के साथ लॉटरी का एक टिकट भी खरीदा, फिर कुछ देर बाद घर आकर उसे स्क्रैच किया तो पता चला कि मेरी लॉटरी लगी है। खुशी के मारे इनामी राशि को भी चेक नहीं किया। सीधे लॉटरी ऐप पर टिकट स्कैन किया और कन्फर्म किया कि सच में लॉटरी लगी है या नहीं। कन्फर्म होने के बाद इनामी राशि जानकर होश उड़ गए। वहीं महिला ने लॉटरी की जानकारी दी पहचान नहीं बताई।

ये भी पढ़ें- 

दीपिका की ‘बेशर्म रंग’ बिकिनी बवाल के बीच नेहा शर्मा ने शेयर की ऐसी photos, कि फटी रह गई फैंस की आंखे (k9media.live)

ऊर्फी की छोटी बहन अस्फी ने शेयर की ऐसी बोल्ड तस्वीरें, फोटो (k9media.live)

OMG! एक- दो नहीं 20 लाख में बिकता है ये खरबूजा, हैरान कर देगी खासियत (k9media.live)

मैं अपनी पत्नी की बड़ी बहन को पसंद करने लगा हूं, वो बहुत सुंदर है, मैं उसके साथ.... (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National