वजन घटाने में कैसे होती है मददगार, आखिर क्या है Reverse Dieting?

जाने सब कुछ
मोटापा आज के समय की एक आम समस्या है. इसके पीछे की 2 वजह होती है खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान. आज के समय की भागदौड़ भरी लाइफ में लोगों का सोने, जागने और खाने का कोई समय निर्धारित नहीं होता है. इसके कारण वजन बढ़ने लगता है. इसके अलावा वजन को बढ़ाने में रिफाइंड कार्ब्स, शुगर और फैट से भरपूर आहार का अधिक सेवन भी जिम्मेदार होता है. ऐसे में आज हम आपको रिवर्स डाइटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आजमाकर आप बढ़ते वजन पर लगाम लगा सकते हैं, तो जानते हैं क्या है रिवर्स डाइटिंग और इससे कैसे घटता है वजन
Reverse Dieting में आपको धीरे-धीरे कैलोरी की मात्रा को बढ़ाना होता है. ऐसा आप हफ्ते में 2 बार करें. फिर देखें कि आपका वजन कितना है शरीर में क्या कुछ बदलाव आए या नहीं. अगर आपको बॉडी पहले जैसी ही लग रही है तो आप अपनी डाइट में 100 से 150 कैलोरी और बढ़ा दें.
ऐसे में आप इस रूटीन को करीब 3 से 5 हफ्तों तक फॉलो करें. फिर देखें कि वेट वैसा ही है या कम हो रहा है. अगर आपको वजन में कुछ भी बदलाव दिखता है तो आप अपनी डाइट से बढ़ी हुई कैलोरी को घटा दें.
इस डाइट को फॉलो करके आप अपने शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं. अगर आप इस डाइट प्लान को फॉलो करते हैं तो इससे आपको बहुत ज्यादा देर भूखा नहीं रहना पड़ता है और न ही आपको वीकनेस फील होती है. इसके अलावा रिवर्स डाइटिंग को अपनाने से आपके शरीर में एनर्जी का स्तर भी मेंटेन रहता है. इसके साथ ही इससे आपकी एकाग्रता भी बेहतर बनी रहती है
ये भी पढ़ें-
* Chanakya Niti: किसी भी स्थिति में पत्नी को न बताएं ये सीक्रेट
* IAS Tina Dabi: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस ने क्यों की अपने से 13 साल बड़े शक्श से दूसरी शादी
* Nora Fatehi : मिसबिहेव करने पर नोरा फतेही ने एक्टर को जड़ा जोरदार तमाचा
* भाजपा नेता के बेटे के पास मिली बेशुमार काली कमाई
* पंचायती राज संस्थाओं का दम घोंट रही सरकार : सैलजा
* गुमनाम कॉल से मुंबई में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को उड़ाने की दी धमकी!
* पाक की टिकटॉक स्टार हरीम शाह के कई न्यूड वीडियो हुए लीक
* Sushmita Sen : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी