भाजपा नेता के बेटे के पास मिली बेशुमार काली कमाई
घर से बरामद किया गया 8 करोड़ कैश
कर्नाटक में लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की तो, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त के अधिकारियों ने भाजपा विधायक के बेटे प्रशांत मदल को उस समय गिरफ्तार किया जब उसने अपने कार्यस्थल पर रिश्वत स्वीकार की।जानकारी के मुताबिक, मदल विरूपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त को ड्यूटी पर बुलाया गया। लोकायुक्त के अधिकारियों ने उनके और उनके सहयोगियों के आवासों पर 7.62 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, शुक्रवार को यह कहते हुए कि भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की डिमांड की
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा, उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। अधिकारी ने बताया कि KSDL के चेयरमैन और भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ओर से ये रकम ली गई है। ऐसे में रिश्वत लेने के इस मामले में पिता और पुत्र दोनों आरोपी हैं।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने KSDL के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस टेंडर के मामले में बेटे ने घूस ली, उसमें मैं शामिल नहीं हूं। वीरुपक्षप्पा के इस्तीफे से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि लोकायुक्त को दोबारा शुरू करने का मकसद राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करना था।
ये भी पढ़ें-
* पंचायती राज संस्थाओं का दम घोंट रही सरकार : सैलजा
* गुमनाम कॉल से मुंबई में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को उड़ाने की दी धमकी!
* पाक की टिकटॉक स्टार हरीम शाह के कई न्यूड वीडियो हुए लीक
* Sushmita Sen : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी
* Skin Problems से हैं परेशान? तो होली खेलने से पहले जान लें, होली के रंगो से होने वाली प्रॉब्लम
* भाजपा विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कार्यालय से 1.7 करोड़ कैश बरामद
* अंबाला में नेशनल हाईवे-344 पर भीषण हादसा 8 लोगों की मौत