Haryana News : हरियाणा में डेढ़ हजार पूर्व सरपंचों की आई शामत, पंचायत विभाग की विजिलेंस विंग ने तेज की गबन की जांच

हरियाणा की विकास और पंचायत विभाग की विजिलेंस विंग ने करीब डेढ़ हजार पूर्व सरपंचों पर शिकंजा कस दिया है। ग्राम पंचायत संस्थाओं में पिछले 5 से 7 वर्षों में जबर्दस्त घपले-घोटाले हुए हैं। इस संबंध में 1490 पूर्व संरपचों के खिलाफ विकास एवं पंचायत विभाग में गबन और गड़बड़ी की जांच चल रही है। करोड़ों रुपये के गबन मामले की जांच विभाग की विजिलेंस विंग कर रही है।
आरोप है कि इन गबन के मामलों में पंचायती राज संस्थाओं के निचले स्तर से लेकर अन्य अधिकारी भी संलिप्त हैं। अब विजिलेंस विंग ने अपनी जांच तेज कर ही है और पूर्व सरपंचों के पसीने छूटने लगे हैं। विकास एवं पंचायत विभाग की विजिलेंस विंग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक गड़बड़ी के मामले नूंह जिले में 164 और करनाल जिले की 94 पूर्व ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
सबसे कम गड़बड़ी की शिकायतें गुरुग्राम में 27 और पंचकूला में 14 मामले हैं। शिकायतों की समीक्षा में पाया गया है कि पूर्व सरपंचों पर वित्तीय शक्तियों के गलत प्रयोग करने के आरोप हैं। इन गड़बड़ियों में ग्राम सचिव, जेई, एसडीओ से लेकर अन्य अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप हैं।
पूर्व ग्राम पंचायतों पर आरोप हैं कि उन्होंने निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया और राशि का गबन किया। इसके अलावा, चेहतों को ग्राम पंचायतों की जमीनों पर कब्जे कराने, बिना काम किए ही राशि का गबन करने समेत अन्य आरोप हैं। कई शिकायतों में अधिकारियों के नामों की भी जिक्र है क्योंकि अकेले सरपंच या पंचायत गबन नहीं कर सकती। निमार्ण कार्यों की गुणवत्ता समेत अन्य कार्यों को जांचने की जिम्मेदारी जेई और पंचायती राज अधिकारियों की है। पिछली पंचायतों में सरपंचों के पास वित्तीय शक्तियां थी, लेकिन इस बार सरकार ने 2 लाख रुपये से अधिक राशि के कार्यों का ई टेंडरिंग कराने का फैसला लिया है। सरपंच इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार इसे लागू करना चाहती है। सरकार का तर्क है कि पहले मेनुअली कार्यों में गड़बड़ी अधिक होती थी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का कहना है कि सरकार पंचायतों में पारदर्शिता लाने और विकास कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए ई-टेंडरिंग पॉलिसी लेकर आई है। इससे सरपंच विकास कार्यों की निगरानी कर सकेंगे और हर कार्य के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरपंचों को ई टेंडरिंग को अपनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
* Chanakya Niti: किसी भी स्थिति में पत्नी को न बताएं ये सीक्रेट
* IAS Tina Dabi: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस ने क्यों की अपने से 13 साल बड़े शक्श से दूसरी शादी
* Nora Fatehi : मिसबिहेव करने पर नोरा फतेही ने एक्टर को जड़ा जोरदार तमाचा
* भाजपा नेता के बेटे के पास मिली बेशुमार काली कमाई
* पंचायती राज संस्थाओं का दम घोंट रही सरकार : सैलजा
* गुमनाम कॉल से मुंबई में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को उड़ाने की दी धमकी!
* पाक की टिकटॉक स्टार हरीम शाह के कई न्यूड वीडियो हुए लीक
* Sushmita Sen : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी