यूपी के थाने में लेडी कॉन्स्टेबल से मसाज कराती महिला दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, जांच शुरू
इन दिनों यूपी पुलिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के जनपद कासगंज में खाकी के पद की गरिमा को तार-तार कर देने वाला वीडियो सामने आया है
इन दिनों यूपी पुलिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के जनपद कासगंज में खाकी के पद की गरिमा को तार-तार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हुए इस वीडियो में महिला इंस्पेक्टर थाने में महिला सिपाही से बॉडी मसाज कराती हुई नजर आ रही है. अब कासगंज महिला प्रभारी का थाने के अंदर कॉस्टेबल से बॉडी मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस महकमे में महिला इंस्पेक्टर प्रभारी का बॉडी मसाजए कराते हुए यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.यहां महिला थाना प्रभारी एक महिला सिपाही से मसाज करा रही थी. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी सौरभ दीक्षित ने थाना प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर सीओ को मामले की जांच सौंपी है.
यूपी के दरोगा जी ऑन ड्यूटी छलका रहे जाम
उधर, यूपी पुलिस के दरोगा का ऑन ड्यूटी जाम छलकाने का भी वीडियो सामने आया है. वीडियो हरदोई जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में यूपी पुलिस का दरोगा ऑन ड्यूटी यूनिफॉर्म में जाम छलकाते हुए नजर आ रहा है. दरोगा का जाम छलकाने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यूपी के दरोगा का वीडियो हरदोई जिले के नुमाइश चौराहे का बताया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में पुलिस का दरोगा हरदोई नुमाइश चौराहे के पास स्थित किसी दुकान में बैठे दिख रहा है. दरोगा के टेबल पर शराब की बोतल रखी नजर आ रही है. इसके अलावा वीडियो में दारोगा साहब हाथ में शराब का गिलास लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान दुकान में ही कोई शख्स दरोगा का वीडियो बना रहा है. वीडियो बनता देखकर दारोगा ने शख्स को अपने पास बुलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाला युवक जब पास पहुंचा तो दारोगा ने शराब के गिलास को शराब की बोतल के पास रख दिया. वीडियो में बगल में उनकी टोपी एक मेज पर रखी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-
* हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान
* हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान
* Pervez Musharraf Died: 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
* नंगे पांव ऑफिस आई फरियादी महिला को यूपी में पुलिस अधिकारी ने अपने हाथ से पहनाई चप्पल