नंगे पांव ऑफिस आई फरियादी महिला को यूपी में पुलिस अधिकारी ने अपने हाथ से पहनाई चप्पल
बांदा : जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय नंगे पांव आई महिला को क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सत्य प्रकाश शर्मा ने नई चप्पल मंगवाकर स्वयं हाथ से पहनाई चप्पल । बुजुर्ग महिला की शिकायत सुन समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित को किया निर्देशित ।
मानव सेवा ही परम धर्म है ।” इस विचार को चरित्रार्थ करते दिखे क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सत्यप्रकाश शर्मा । आज दिनांक 03.02.2023 को थाना बिसण्डा क्षेत्र के बीरी विरहण्ड की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर नंगे पांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची । महिला को नंगे पांव देख क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सत्यप्रकाश शर्मा ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नई चप्पल मंगवाई तथा बुजुर्ग महिला को अपने पास में बैठाकर स्वयं अपने हाथ से चप्पल पहनाई फिर उनकी सम्पूर्ण समस्या के बारे में पूछकर बुजुर्ग महिला की समस्या के त्वरित समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया । बुजुर्ग महिला ने क्षेत्राधिकारी को हृदय से धन्यवाद और आशीर्वाद दिया । क्षेत्राधिकारी यातायात श्री शर्मा अक्सर अपने सरकारी वाहन में कुछ खाद्य पदार्थ, कम्बल, चप्पल आदि हमेशा साथ रखते हैं तथा जरुरतमंदों को वह सामग्री दे देते हैं ।
ये भी पढ़ें-
* हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान
* हरियाणा की गोशालाएं होंगी माला माल, मुख्यमंत्री खट्टर ने किया बड़ा ऐलान