Night Shift में काम करने वाली महिलाओं के लिए आदेश जारी

  1. Home
  2. Breaking news

Night Shift में काम करने वाली महिलाओं के लिए आदेश जारी

Night Shift

- सुरक्षा का ध्यान रखते हुए DC का एहम फैसला 


Night Shift Safety : चंडीगढ़ में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डी.सी. सुखपाल गर्ग द्वारा आदेश जारी किए गए है कि रात की शिफ्ट में काम कर रही महिलाओं को कैब सुविधा देना अनिवार्य होगा। कंपनियों को अपने कैब ड्राइवरों और अन्य ठेके वाले कर्मचारियों का पूरा रिकार्ड अपने पास रखना होगा। पुलिस कभी भी इस रिकार्ड की जांच कर सकती है।

पिक एंड ड्राप फैक्ल्टी 

डी.सी. यशपाल गर्ग ने बताया कि शहर में चल रहे सैंटरों, कॉर्पोरेट हाऊस, मीडिया हाऊस और अन्य कई कंपनियों में महिलाओं की रात की शिफ्ट होती है जिन्हें पिक एंड ड्राप की फैक्ल्टी दी जाती है पर कंपनियों द्वारा इन कैब ड्राईवरों पर कोई नजर नहीं रखी जाती। 

कैब ड्राइवरों और अन्य ठेके वालों का रिकार्ड रखने की जरूरत 

महिला स्टाफ की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इनका पूरा रिकार्ड रखने की जरूरत है। डी.सी. ने कंपनियों को हिदायतें दी कि सुरक्षा और ठेका स्टाफ लाइसैंस एजेंसी से ही नियुक्त किया जाए। महिला कर्मचारी रात के समय कैब ड्राईवर के साथ अकेले सफर ना करे। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ सुरक्षा गार्ड या पुरुष स्टाफ भेजा जाए। कैब का रूट ऐसा बनाया जाए महिला स्टाफ को न पहले पिक किया जाए और न ही आखिर में छोड़ा  जाएं। 

रूट पर रखी जाए नजर 

डी.सी. ने कहा कि महिला स्टाफ को उनके घर सामने छोड़ा जाए और ऐसा रास्ता जहां कैंब की सुविधा न हो वहां सुरक्षा गार्ड या पुरुष कर्मचारी के साथ उसे घर तक ड्राप किया जाए। कैब में पिक एंड ड्रॉप फैक्ल्टी के दौरान चालक द्वारा किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को न बिठाया जाए और एक जी.पी.एस. सिस्टम इंस्टाल किया जाए ताकि रूट पर नजर रखी जा सके। 

यह भी पढ़े-

Harley Davidson बाइक पर दूध बेचता है ये बंदा, स्वैग देख पब्लिक रह गई दंग

तलवार व कृपाण (चाकु) से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफतार

* हरियाणा के रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर होंगे सम्मानित- उत्तराखंड सीएम धामी बोले 26 जनवरी को देंगे सम्मान

Snowfall in Kashmir: कश्मीर में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर

Haryana News: फिर नवजात शिशु पर दिखी दरिंदगी

 * Stock Market : 2023 में होगी पैसों की बरसात

गोहाना पुलिस ने ट्रेक्टर व मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया

सरकार के नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट, चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज

Air India: विमान में शख्स ने महिला के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत.....

Around The Web

Uttar Pradesh

National