सिरसा में बच्चों की लड़ाई ने लिया विकराल रूप, जमकर हुई पत्थरबाजी, चले कापे और तलवारें, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
Sirsa news
हरियाणा के सिरसा जिला की जेजे कॉलोनी में रात युवकों की लड़ाई हो गई। जिसमें खूब गुंडागर्दी हुई । खूब हुड़दंग बाजी की गई । गली में खेल रहे बच्चों का आपसी विवाद इतना गहरा हो गया कि दो गुट आमने-सामने तलवारें और कापे लेकर खड़े हो गए। दो गुटों में जमकर तलवारे और कापे चले, साथ में पत्थरबाजी भी हुई। हमलावरों द्वारा गली में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े।
उन्हें नुकसान पहुंचाया।जानकारी के मुताबिक कॉलोनी में खेल रहे छोटे छोटे बच्चों में आपसी में झगड़ा हो गया था। लोगों ने उन्हें समझा दिया। लेकिन एक पक्ष के 15 से 20 लोग हाथों में तलवार है और कापे लेकर बच्चे के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही उनके माता-पिता ने बच्चे को बचाने के लिए बीच में आए तो उन पर हमला बोल दिया। कॉलोनी वासी टकराव देखकर दहशत का माहौल बन गया। लड़ाई झगड़े को देखकर सभी लोग मौके पर बाहर निकल गए। लोगों के हाथ में तलवार है और कापे से लोगों पर हमला किया गया।
जिससे काफी लोग चोटिल हुए । जाते-जाते हमलावर कलोनी में खड़ी कारों के शीशे भी तोड़ दिए। कॉलोनी के निवासी सुदेश नाथ ने जानकारी दी कि यह विवाद छोटे-छोटे बच्चों की लड़ाई को लेकर हुआ था। जिस पर बच्चों को समझा कर अपने अपने घर भेज दिया। सुदेश के मुताबिक समझाने के बावजूद लड़ाई इस तरह से विकराल रूप ले लेगी यह नहीं पता था। जिससे कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। पुलिस 112 की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेकर थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर वहां से फरार हो गए । लेकिन उनके बारे में पुलिस को सुराग दे दिए गए हैं। पुलिस उनकी पहचान करके तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें :
* हरियाणा में कुदरत का अनोखा करिश्मा, 7 महीने की गर्भवती ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म
* Central Government : गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया
* Haryana News : हरियाणा कांग्रेस संगठन की सूची फिर लटकी, बाबरिया नए सिरे से आकलन करके बनाएंगे संगठन
* Major Road Accident : महाराष्ट्र और ओडिशा में दो बड़े सड़क हादसे