Major Road Accident : महाराष्ट्र और ओडिशा में दो बड़े सड़क हादसे
जाने कैसे हुई दुर्घटना
Two Major Road Accident : देश में आए दिन किसी न किसी राज्य में दुर्घटना के मामले देखने को मिल रहे है। जिस में बहुत से लोगों की जान चली जाती है और कुछ घायल हो जाते है। ऐसे ही मामला देश के दो अलग-अलग राज्यों में दो बड़े सड़क हादसे हुए। जिस में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, और अन्या कई लोग घायल हो गए है। पहला ओडिशा के गंजम में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात दो बसों के बीच टक्कर हो गई और दूसरा महाराष्ट्र के रत्नागिरी में ट्रक और पिकअप वैन की आपस में भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के गंजम जिले में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात को दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। जिस में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल रही है। इस घटना के बाद ओडिशा सीएम ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए सहायता राशि देने और घायलों का मुफ्त उपचार करने और 1 लाख रुपए की मदद करने का एलान किया है।
दूसरा हादसा, महाराष्ट्र के रत्नागिरी के दापोली स्टेट हाइवे पर एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक सामान उतारने के बाद डोपाली की तरफ तेजी से बढ़ रहा था, हर्णे गांव के पास टाटा मैजिक जो सवारी लेकर जा रही थी उसी से टकरा गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी इलाज के दौरान मारे गए।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News : चार गुणा की जिद्द छोड़ सीईटी पास सभी को दें मौका : कुमारी सैलजा
* हरियाणा में मानसून का इंतजार हुआ खत्म, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
* सह शिक्षा के नाम पर स्कूलों पर लगाएंगे ताला : कुमारी सैलजा