Wrestlers Protest : साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट का जवाब, बोली- कांग्रेस की कठपुतली, धरने की अनुमति की बात नकारी
Wrestlers Protest
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप अब अलग ही मोड़ लेना लगा है। पहलवान और भाजपा नेता बबिता फोगट ने पोस्ट किए गए पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो पर अपने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्हें "कांग्रेस की कठपुतली" कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, कल पोस्ट किए गए वीडियो में, साक्षी मलिक और उनके पति पहलवान सत्यव्रत कादियान ने पहलवानों के विरोध का समर्थन करने और विरोध करने वाले पहलवानों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने के लिए बबीता फोगट को धन्यवाद दिया।
बबिता फोगट ने एक ट्वीट में साक्षी मलिक और उनके पति द्वारा किए गए दावों का खंडन किया। बबीता फोगट ने अपने ट्वीट में लिखा, कल जब मैं अपनी छोटी बहन (साक्षी मलिक) और उसके पति का वीडियो देख रही थी तो मुझे बहुत दुख हुआ और हंसी भी आई, सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि उसने जो अनुमति पत्र दिखाया था, मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं है।
वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गये. हम मुसीबत में ज़रूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमज़ोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को… https://t.co/xGn81uHyav
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 18, 2023
इसके साथ करो और न ही इसमें मेरे हस्ताक्षर हैं। मैं पहले दिन से कह रही हूं कि प्रधानमंत्री और देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखो, सच्चाई जरूर सामने आएगी। एक महिला खिलाड़ी के रूप में मैं हमेशा देश की सभी खिलाड़ियों के साथ थी और रहूंगी, लेकिन मैं शुरू से विरोध के खिलाफ थी। मैंने सभी पहलवानों से कहा था कि आप प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलें, और समाधान वहीं से निकलेगा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ के लिए विरोध करने वाले पहलवानों की भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। बबीता ने साक्षी पर भी हमला किया और उन्हें कांग्रेस की कठपुतली कहा। समाधान वहीं से होगा, लेकिन आपको समाधान दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और प्रियंका गांधी और उसके साथ आ रहे उन लोगों के पास दिख रहा था, जो खुद बलात्कारी एवं अन्य मुकदमे के दोषी हैं।
लेकिन देश के लोगों ने अब विपक्ष के चेहरों को पहचान लिया है। विपक्ष को अब उन सभी को जवाब देना चाहिए। तमाम पूर्वाग्रहों के साथ धरने पर बैठी महिला खिलाडिय़ों के विचारों को एक ऐसी दिशा दी गई, जहां सिर्फ राजनीतिक फायदे ही नजर आ रहे हैं। आज जब आपका यह वीडियो सबके सामने है, तो देश की जनता अब समझिए कि नए संसद भवन के उद्घाटन के शुभ दिन आपका विरोध और पदक गंगा में विसर्जित करने का प्रयास देश को शर्मसार करने जैसा था।
एक कहावत है कि
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 18, 2023
ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए।
बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ ।
मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हँसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडीओ देख रही थी , सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूँ की जो अनुमति का काग़ज़… https://t.co/UqDMAF0qap
बबिता ने कहा, देश की जनता समझ गई है कि आप कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। अब समय आ गया है कि आप अपनी असल मंशा बताएं क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है। इसके कुछ मिनट बाद ही साक्षी मलिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट पर हमला बोलते हुए कहा कि बबिता पहलवानों के विरोध का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं।
साक्षी मलिक ने रविवार को ट्वीट किया, वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर ताना मारा कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं और कैसे जब पहलवान मुसीबत में होते हैं तो सरकार की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। हम जरूर मुसीबत में हैं, लेकिन हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि हम ताकतवर के जोक्स पर हंस भी न सकें।
इससे पहले शनिवार को सत्यव्रत ने वीडियो में कहा था, 'हम भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध करते रहे हैं क्योंकि उन्होंने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया। वह कुश्ती महासंघ को चलाने के दौरान कई घोटालों में भी शामिल रहे हैं। हमारे खिलाफ बयानबाजी की जा रही है, अफवाहें फैलाई जा रही है। इस वीडियो का उद्देश्य हमारी सच्चाई को साझा करना है।
सत्यव्रत ने कहा कि उनकी लड़ाई बृजभूषण के खिलाफ है, जिन पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा, हमने कई बार कहा है कि हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि WFI प्रमुख के खिलाफ है, जिन्होंने अपराध किए हैं, जैसा कि महासंघ के नेतृत्व में आरोप लगाया गया था।
उन्होंने दावा किया कि कुश्ती से जुड़े करीब 90 फीसदी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि पिछले 10 से 12 साल से महिला पहलवानों के साथ क्या किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि कुश्ती से जुड़े 90 फीसदी लोग, जिनमें खुद पहलवान और उनके कोच भी शामिल हैं, पिछले 10 से 12 सालों से हमारी महिला पहलवानों के साथ क्या हो रहा है, इसके बारे में जानते थे।
ये भी पढ़ें :
* सह शिक्षा के नाम पर स्कूलों पर लगाएंगे ताला : कुमारी सैलजा
* Wholesale Inflation : देश में 8 साल में सबसे कम हुई थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई