Wrestlers Protest : बृजभूषण के खिलाफ 4 महिला पहलवानों ने दिए सबूत, दिल्ली पुलिस ने ऑडियो और वीडियो सबूतों को बताया नाकाफी
Brij Bushan
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छह महिला एथलीटों में से चार ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और वीडियो सबूत मुहैया कराए हैं। पुलिस सिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज करने की तैयारी कर रही है, जिनके खिलाफ ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन सहित भारत के पहलवान विरोध में हैं, सरकार द्वारा चार्जशीट के लिए समय मांगे जाने के बाद उन्होंने आंदोलन को 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।
इस मामले में केस की धाराओं के लिए एडवाइजरी ली जा रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दिल्ली पुलिस के ने कहा कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल द्वारा 5 जून को छह शिकायतकर्ताओं को धारा 91 के तहत अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि दोनों शिकायतकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण के खिलाफ उनके आरोपों को साबित कर सकें।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को होंगे। फेडरेशन ने सोमवार को इसका ऐलान किया था। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के नियमों के अनुसार वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
* Wholesale Inflation : देश में 8 साल में सबसे कम हुई थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई
* भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद पाया काबू, फाइलें, दस्तावेज जलकर खाक
* देश भर में 43 स्थानों पर आज रोज़गार मेला
* Delhi News : दिल्ली में बाइक टैक्सी बैन पर SC ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब