भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद पाया काबू, फाइलें, दस्तावेज जलकर खाक
जांच के लिए एक्सपर्ट्स की टीम की गठित
MP News : मध्य प्रदेश के भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग पर भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक, भवन में कल शाम से लगी भीषण आग पर आज सुबह 14 घंटे बाद काबू पाया गया है। आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सेना साथ आई। जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है। CISF, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।
आग में दस्तावेज जलकर खाक हो गए। भीषण आग के बाद सतपुड़ा भवन को खाली करा लिया गया। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह जलकर हुआ खाक।भोपाल पुलिस ने कहा कि पहले तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है, लेकिन इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स की एक टीम गठित कर दी गयी है। आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार है, जिससे बाद में आग लगने की आशंका है, लेकिन टीमें काम कर रही हैं।
शुरुआत में आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी और बाद में सोमवार को इमारत की छठी मंजिल तक फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है। सभी प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें :
* देश भर में 43 स्थानों पर आज रोज़गार मेला
* Delhi News : दिल्ली में बाइक टैक्सी बैन पर SC ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
* मणिपुर में विधायक के घर के बाहर बम फेंककर भागे बदमाश
* लखनऊ के सिविल कोर्ट में अंदर मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या