Cabinet Decision : किसानों के लिए खुशखबरी ! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खरीफ फसलों पर MSP में बढ़ोतरी
धान समेत इन फसलों के मूल्य में वृद्धि
Cabinet Decision : केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए MSP में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए खरीफ फसलों के लिए MSP में वृद्धि को मंजूरी दे दी। जानकारी के अनुसार, धान के लिए MSP 2,040 रुपये प्रति 100 किलोग्राम से बढ़ाकर 2,183 रुपये कर दिया गया है। ग्रेड ए किस्म के लिए, इसे 2,060 रुपये से बढ़ाकर 2,203 रुपये कर दिया गया था।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है। बाजरा और रागी जैसे बाजरा के लिए MSP 2,350 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है और रागी 3,578 रुपये से 3,846 रुपये।
दालों में अरहर, मूंग और उड़द के लिए MSP 6,600 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये, 7,755 रुपये से 8,558 रुपये, 6,600 रुपये से 6,950 रुपये किया गया। भारत में तीन फसली मौसम होते हैं - ग्रीष्म, खरीफ और रबी। जून-जुलाई में बोई जाने वाली और अक्टूबर-नवंबर में काटी जाने वाली फसलें खरीफ होती हैं। सरकार का मानना है कि कीमतों में वृद्धि से फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा। सरकार अपनी एजेंसियों के माध्यम से समय-समय पर किसानों से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद करती है। केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि कृषि वर्ष 2022-23 के लिए कुल खाद्यान्न उत्पादन 330.5 मिलियन टन अनुमानित है।
ये भी पढ़ें :
* हरियाणा में बिजनेस में पार्टनरशिप का लालच देकर टीचर से लाखों की ठगी, जानें कैसे बना शिकार
* Navy Agniveer Recruitment 2023: नेवी में आई अग्निवीर भर्ती, 1365 पदों की वैकेंसी पर आवेदन
* 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज आई बड़ी खुशखबरी
* Chanakya Niti: औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं कुते के ये 5 गुण, जानें चाणक्य नीति
* WTC Final 2023 : आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, किसकी होगी जीत
* MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की मासूम
* Monsoon Update : केरल में नहीं पहुंचा मानसून, IMD ने एक बार फिर नए सिरे से संभावना जाहिर की है।