Chardham Yatra 2023 : चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख के पार, 20 लाख अब भी कतार में, पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान
Chardham Yatra 2023
Chardham Yatra 2023 : उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है और अब तक 40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा 7.13 लाख तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 15 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम साफ होने पर रोजाना 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर रहे हैं। चार धाम यात्रा में चार पवित्र मंदिर शामिल हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। अक्षय तृतीया के शुभ दिन 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले। 17 मई को, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में लगभग 22.25 करोड़ रुपये की लागत से चार धाम यात्रियों के लिए पंजीकरण कार्यालय सह पारगमन शिविर का उद्घाटन किय।
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर उन्होंने ट्रांजिट कैंप में अस्पताल, निबंधन कार्यालय, पूछताछ एवं सहायता केंद्र का भी दौरा किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, धामी ने चार धाम यात्रा के लिए आए विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड में सभी का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें :
* Chanakya Niti: औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं कुते के ये 5 गुण, जानें चाणक्य नीति
* Monsoon Update : केरल में नहीं पहुंचा मानसून, IMD ने एक बार फिर नए सिरे से संभावना जाहिर की है।
* Bollywood News : उम्र की सीमा तोड़ स्टार्स ने रचाई शादी
* Haryana News : बार-बार बेरोजगारों की जेब काट रही सरकार : कुमारी सैलजा
* UP Crime News : अवधेश राय हत्याकांड मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद दोषी करार
* Odisha Train Accident : गौतम अडाणी और वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी घोषणा !
* मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
* PU को लेकर पंजाब व हरियाणा में बढ़ी तकरार, भगवंत मान ने खट्टर को बोल दी साफ ना
* Haryana News : विवाहिता पर ससुराल में मानसिक व शारीरिक अत्याचार