Chanakya Niti: औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं कुते के ये 5 गुण, जानें चाणक्य नीति

  1. Home
  2. Lifestyle

Chanakya Niti: औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं कुते के ये 5 गुण, जानें चाणक्य नीति

chanakya niti

चाणक्य कहते हैं कि अगर कुत्ते के 5 गुण एक पुरुष में हो तो उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है. ऐसे गुणों वाला पुरुष परिवार में खुशी को बनाये रहता है और सम्पन्न रहता है


Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. इसमें आचार्य चाणक्‍य ने मनुष्‍य जीवन के कई ऐसे मर्म बताए हैं, जिन्‍हें समझ कर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से अपने जीवन को सुखमय और सफल बना सकता है. नीतिशास्‍त्र में पुरुषों से जुड़े गुणों का जिक्र करते हुए आचार्य कहते हैं कि अगर किसी आचार्य चाणक्य पुरुष में कुत्ते के 5 गुण आ जाए तो उससे उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है. 
 ऐसे गुणों वाला पुरुष परिवार में खुशी को बनाये रहता है और सम्पन्न रहता है. तो आपको बता दें कि कौन-कौन से वो गुण हैं जो पुरुष को ये काबलियत देते हैं.

1. संतुष्ट रहना
आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए. जिस तरह से कुत्ता जितना भोजन मिलता है, उतने में ही संतुष्ट हो जाता है. उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए, जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं.


2. सतर्क रहना

आचार्य के अनुसार, जिस तरह से कुत्‍ता गहरी नींद में होने के बाद भी सतर्क रहते हैं, वैसे ही पुरुष को भी हमेशा अपने परिवार-स्त्री और कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए. परिवार व खुद  की सुरक्षा के लिए शत्रुओं के सदा सावधान रहे. आप चाहे कितनी भी गहरी नींद में क्यों ना हो हल्‍की आहट पर ही जागने का गुण होना चाहिए.ऐसे गुण वाले पुरुष से उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है.

3. वफादारी

चाणक्‍य कहते है कि जिस तरह कोई कुत्ते की वफादारी पर शक नहीं कर सकता है, उसी तरह पुरुष को अपनी पत्‍नी व कार्य के प्रति हमेशा वफादार होना चाहिए. जो पुरुष अनजान महिलाओं को देखकर भी लालायित हो जाता है, उसके घर में कलह बनी रहती है. ऐसे पुरुष से स्त्री कभी खुश नहीं रहती है, क्‍योंकि पत्‍नी अपने पति की वफादारी से ही आनंदित रहती है.

4. वीरता

आचार्य कहते हैं कुत्ता निडर और वीर प्राणी होता है, जिस तरह से यह अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान तक गंवा सकता है. ठीक उसी तरह पुरुषों को भी वीर होना चाहिए, जरुरत पड़ने पर अपनी पत्‍नी और परिवार के लिए अपनी जान दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

5. संतुष्ट रखना

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, पुरुष का पहला दायित्‍व है अपनी पत्‍नी को हर तरह से संतुष्ट रखना, जो पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट रखते हैं, उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है. ऐसा करने वाला पुरुष हमेशा अपनी पत्‍नी का प्रिय बना रहता है.

ये भी पढ़ें :

Monsoon Update : केरल में नहीं पहुंचा मानसून, IMD ने एक बार फिर नए सिरे से संभावना जाहिर की है।

Bollywood News : उम्र की सीमा तोड़ स्टार्स ने रचाई शादी

Wrestlers Protest : दावा- नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप वापस लिए, पिता ने बताया क्या है सच

Haryana News : बार-बार बेरोजगारों की जेब काट रही सरकार : कुमारी सैलजा

UP Crime News : अवधेश राय हत्याकांड मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद दोषी करार

Odisha Train Accident : गौतम अडाणी और वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी घोषणा !

मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

PU को लेकर पंजाब व हरियाणा में बढ़ी तकरार, भगवंत मान ने खट्टर को बोल दी साफ ना

Haryana News : विवाहिता पर ससुराल में मानसिक व शारीरिक अत्याचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National