NEET Result 2023 Out : नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने किया टॉप, यहां देखिए नीट टॉपरों की लिस्ट

  1. Home
  2. Breaking news

NEET Result 2023 Out : नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने किया टॉप, यहां देखिए नीट टॉपरों की लिस्ट

neet result 2023 out

NEET Result 2023 Out


NEET Result 2023 Out : देश में मेडिकल कॉलजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2023 के नतीजे मंगलवार रात डिक्लेयर हो गए है। नीट 2023 में ऑल इंडिया टॉपर्स में आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती व तमिलनाडु के जे प्रबंजन ने नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है।

राज्यों के संदर्भ में, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र 1.31 लाख उम्मीदवारों के साथ पीछे है, जबकि राजस्थान 1 लाख से अधिक सफल उम्मीदवारों के साथ तीसरे स्थान पर है। हाल के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र, भारत के शीर्ष दस सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में शामिल हैं। NEET (UG) असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। इसके अतिरिक्त, अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत सिटी सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्थानों में परीक्षा हुई।

NTA ने उम्मीदवारों को अखिल भारतीय रैंक सौंपी है, और प्रवेश करने वाले अधिकारी इन रैंकों का उपयोग अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली MBBS और BDS सीटों के लिए योग्यता सूची तैयार करने के लिए करेंगे। इस साल नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 1,39,961, महाराष्ट्र से 1,31,008, राजस्थान से 1,00,316, तमिलनाडु से 78,693, केरल से 75,362 और कर्नाटक से 75,248 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार कट ऑफ 2022 की तुलना में बढ़ा है। सामान्य अभ्यर्थियों के मामले में 2021 में 138 अंक, 2022 में 117 और 2023 में 137 अंक है। एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में कट ऑफ 2021 में 108 अंक, 2022 में 93 और 2023 में 107 अंक हो गया है।

टॉप 10 पुरुष उम्मीदवार

प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती, कौस्तव बाउरी, ध्रुव आडवाणी, सूर्या सिद्धार्थ एन, श्रीनिकेत रवि, स्वयं शक्ति त्रिपाठी, वरुण एस, पार्थ खंडेलवाल, सायं प्रधान

टॉप 10 महिला उम्मीदवार

प्रांजल अग्रवाल, आशिका अग्रवाल, आर्य आर.एस, मीमांशा मौन, सुमेघा सिन्हा, कानी यासाश्री, बरीरा अली, रिद्धि वजरिंगकर, कवलकुंतला प्रणति रेड्डी, जागृति बोडेड्डुला

ये भी पढ़ें :

Earthquake : उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर कंपी धरती

Cyclone Biparjoy Updates : बिपरजॉय चक्रवात ने मचाई दहशत, महाराष्ट्र और गुजरात में सारे समुंदर तट कराए गए खाली

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद पाया काबू, फाइलें, दस्‍तावेज जलकर खाक

Uttarakhand News : उत्तराखंड में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल, पुलिस और लोगों के बीच झड़प, 24 से ज्यादा गिरफ्तार

* देश भर में 43 स्थानों पर आज रोज़गार मेला

* Haryana Farmers Protest : MSP की मांग को लेकर किसानों का हाईवे पर जाम, टिकैत ने कहा- हमारी केवल दो मांगें

Delhi News : दिल्ली में बाइक टैक्सी बैन पर SC ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के आज से 2 दिन के दौरे पर अमित शाह, नांदेड़ में करेंगे जनसभा

Haryana Weather Update : हरियाणा में चिलचिलाती धूप से परेशान लोग, भीषण गर्मी में झुलसा रही लू, बाजारों में पसरा सन्नाटा

मणिपुर में विधायक के घर के बाहर बम फेंककर भागे बदमाश

क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में 13 साल के लड़के ने की नाबालिग की हत्या, सिर पर बैट से किया था वार

लखनऊ के सिविल कोर्ट में अंदर मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

Cabinet Decision : क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी ! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खरीफ फसलों पर MSP में बढ़ोतरी

Haryana Farmers Protest : हरियाणा में MSP के लिए आंदोलन हुआ तेज, राकेश टिकैत ने शाहबाद धरने पर लिया मोर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National