Haryana News : हरियाणा कांग्रेस संगठन की सूची फिर लटकी, बाबरिया नए सिरे से आकलन करके बनाएंगे संगठन
Haryana News : चंडीगढ़ में दो दिन तक चली हरियाणा कांग्रेस की बैठक में फिर एक बार गुटबाजी देखने को मिली। बैठक के दूसरे दिन रविवार को दीपक बाबरिया ने विधायकों, पूर्व विधायकों व जिलास्तर के नेताओं के साथ अलग-अलग कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के जरिए बाबरिया ने संगठन की सूची को लेकर नेताओं की नब्ज टटोली। हरियाणा कांग्रेस की दो दिन चली अहम बैठक में पार्टी विधायकों ने प्रभारी दीपक बाबरिया से गुटबाजी को लेकर चिंता जताई।
कांग्रेस में गुटबाजी की वजह से एक बार फिर संगठन की लिस्ट लटक गई है। विधायकों, पूर्व विधायकों व जिलास्तर के नेताओं से मिले इनपुट के बाद अब दिल्ली में फीडबैक लेने वाले है। जानकारी के मुताबिक, अब कुछ नेताओं को मुलाकात के लिए दिल्ली तलब किया गया है। इन गुटों में एक राय के बाद ही कांग्रेस आलाकमान के पास लटकी संगठन की लिस्ट को नए सिरे से तैयार किया जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस में अभी 4 गुट हैं। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रभारी कुमारी सैलजा, पार्टी नेता और विधायक किरण चौधरी के नाम प्रमुख हैं। हालांकि इन गुटों में सबसे प्रभावी पूर्व सीएम हुड्डा ही हैं। उन्होंने संगठन के नाम पर हरियाणा में अध्यक्ष के रूप में चौधरी उदयभान की नियुक्ति कराई, यही कारण है कि आए दिन उन पर मजबूर अध्यक्ष के आरोप दूसरे गुट के नेता लगाते रहते हैं। हरियाणा में मीटिंग के दौरान दीपक बाबरिया ने अन्य दलों का भी फीडबैक लिया। हरियाणा में सत्तासीन BJP-JJP के साथ ही आम आदमी पार्टी और INLD के प्रमुख चेहरों पर चर्चा की। बाबरिया ने इसके बाद पार्टी नेताओं को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही विपक्षी नेताओं से लड़ने के लिए एकजुट होने की भी सलाह दी।
हरियाणा कांग्रेस की इस अहम बैठक में सभी गुटों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। सुरजेवाला, किरण और सैलजा ने पूर्व सीएम पर एकाधिकार का आरोप लगाया। वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने भी 2019 में टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2019 में ही कांग्रेस की सरकार बनना तय था, लेकिन हमारे स्तर पर ही गलती हुई, जिसका आकलन जरूरी है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो लोग चौधरी उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष मानने से इनकार करते हैं, वह किस मुंह से अनुशासन का दम भरते हैं।
ये भी पढ़ें :
* Major Road Accident : महाराष्ट्र और ओडिशा में दो बड़े सड़क हादसे
* Haryana News : चार गुणा की जिद्द छोड़ सीईटी पास सभी को दें मौका : कुमारी सैलजा
* हरियाणा में मानसून का इंतजार हुआ खत्म, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
* सह शिक्षा के नाम पर स्कूलों पर लगाएंगे ताला : कुमारी सैलजा