हरियाणा में बिजली बिलों की माफी को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
इन परिवारों को मिलेगा पूरा लाभ
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है। पीपीपी डेटा के अनुसार रु. 1 लाख प्रति वर्ष तक सत्यापित आय वाले सभी अंत्योदय परिवार, बिजली कनेक्शन चालू या कटा हुआ और पिछले 12 महीनों के लिए 150 यूनिट तक बिजली की औसत मासिक खपत वाले सभी अंत्योदय परिवार इस योजना के तहत पात्र होंगे। दो या दो से अधिक बिलिंग चक्रों का बिजली बिल।
उन्होंने बताया कि काटे गए कनेक्शन की स्थिति में यदि 6 माह के अंदर कनेक्शन काटा जाता है तो पूरी राशि जमा करने अथवा प्रथम किश्त जमा करने पर कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। यदि कनेक्शन कटे हुए 6 माह से अधिक समय हो गया है तो उसे नया कनेक्शन माना जाएगा तथा अग्रिम उपभोग राशि जमा करने पर ही दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
यूएचबीवीएन राज्य के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और पात्र परिवारों से मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरकार की इस अनूठी योजना का लाभ उठाने का अनुरोध करता है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदक को केवल पिछले 12 महीनों की मूल राशि का भुगतान करना होगा जो अधिकतम 3,600 रुपये होगी। आवेदक यह राशि एकमुश्त या 6 किस्तों में बिना ब्याज के जमा कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि विवादित बिलों के मामले में पात्र अंत्योदय परिवारों को विवादित राशि का 25 प्रतिशत या 3,600 रुपये जो भी कम हो, भुगतान करना होगा। इसके अलावा, बिजली चोरी के जो मामले इस योजना से पहले के हैं, वे भी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। बशर्ते कि वे कंपाउंडिंग राशि का 100 प्रतिशत एकमुश्त और जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत या 3600 रुपये जो भी कम हो, का भुगतान कर सकते हैं। यह योजना विभाग द्वारा वापस लिये जाने तक वैध रहेगी।
ये भी पढ़ें :
* 4 माह की बच्ची के साथ अधेड़ ने की रेप की कोशिश, मां ने खून से लथ पथ देखा तो उड़ गए होश
* Rohtak News: HIV के साथ हेपेटाइटिस रोग का इलाज हुआ आसान, PGI ने ईजाद की नई दवा
* हरियाणा सरकार की बड़ी पहल, जापान की अत्याधुनिक तकनीक अपनाकर बढ़ाएगी किसान की आय
* New Delhi, Delhi और NCR में क्या है अंतर, 99 फीसदी लोगों को नहीं है मालूम
* बरसात से बरोदा और छपरा गांव में तालाब ऑवरफ्लो, घरों में घुसा पानी
* Gurugram Water logging: गुरुग्राम हर साल क्यों होता है बाढ़ का शिकार, जानिए पूरा रहस्य
* Haryana News: हरियाणा सरकार की किसान भाईयों से अपील, 31 जुलाई से पहले करवाएं अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन
* हरियाणा सरकार का क्लर्कों को झटका - 'नो वर्क नो पे' के आदेश जारी; तहसीलों में रजिस्ट्रियां ठप
* Haryana News: हरियाणा में जेजेपी ने फरीदाबाद रैली की बदली तारीख
* Big Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 से अचानक बाहर हुई ये खिलाड़ी, बताई जा रही है ये वजह
* पानीपत पुलिस लाइन में निकली SPO के पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि कल
* Haryana News : डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान
* Viagra intake: वायग्रा का सेवन पुरुष के लिए कितना खतरनाक? यहां जानें इससे जुड़े कुछ खास पहलू