Monsoon Session 2023 : आज लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर होगी चर्चा
बीजेपी ने सभी सांसदों से उपस्थित रहने की अपील की
Monsoon Session 2023 : संसद के मानसून सत्र का आज अहम दिन है। संसद में मणिपुर को लेकर हंगामा चल रहा है। इस बीच, दिल्ली सर्विस बिल पर आज संसद में चर्चा होगी। दिल्ली सर्विस बिल को कल सदन में कल पेश किया गया था। ये जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2023, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2023 और वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक 2023 हैं। आज तीन विधेयक राज्यसभा में पास किए जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं।
यह विधेयक पहली बार पिछले साल 22 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। इसके बाद इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया। जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2022 पर संयुक्त समिति ने सभी 19 मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ विधायी विभाग और कानूनी मामलों के विभाग के साथ विस्तृत चर्चा की। समिति ने इस वर्ष 9 जनवरी से 17 फरवरी के बीच 9 बैठकों की एक टीम के माध्यम से विधेयक की खंड-दर-खंड जांच की। समिति ने इस वर्ष 13 मार्च को हुई अपनी बैठक में अपनी रिपोर्ट को अपनाया।
आज इस बिल पर चर्चा होगी और इसे पास कराया जाएगा। इस बिल को लेकर भाजपा ने सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, कल संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। संभावना है कि पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं। दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन लगातार इस बिल का विरोध कर रहा है। आज I.N.D.I.A के सदस्य सुबह 11:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वे मणिपुर के हालात पर बात करेंगे और वहां के अनुभव साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News: हरियाणा के प्राइवेट स्कूल की टीचर गायब
* हरियाणा में ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी; डिमांड नोटिस जारी
* समृद्धि महामार्ग पर एक और हादसा बना मौत का कारण
* हरियाणा में क्लर्कों की लॉगिंग समाप्त; अब रजिस्ट्री करने का काम तहसीलदार को सौंपा
* CBSE Result 2023: आज CBSE के 10वीं-12वीं के नतीजे हो सकते हैं घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
* Haryana News: हरियाणा में सुनाई जाएगी आज एक बड़ी सजा, प्रेम प्रसंग मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
* Malaika Fitness: 49 की उम्र में मलाइका की जवानी का राज है ये आसन, देखिए योगा पोज
* हरियाणा में सरकार दे रही है सरसों का तेल 20 रूपए लीटर
* HKRN Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत आई 2000 पदों पर भर्ती, पढ़े डिटेल्स
* CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान; पंजाब का जवान शहीद होने पर परिजनों को मिलेंगे 25 लाख
* नॉर्थ कोरिया के रॉकेट इस्तेमाल कर रहा यूक्रेन: रूसी सैनिकों से छीने हथियार
* Haryana Rain Alert: हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले में कब होगी बारिश
* हर जिले में बनाएंगे "CEIR डेस्क", चोरी हुए मोबाइल फ़ोन, अब हो जायेंगे निष्क्रिय: एडीजीपी क्राइम
* दिल्ली NCR और यूपी वालों को बड़ी सौगात, यहां बसाए जाएंगे 3 नए मॉडर्न शहर