दिल्ली NCR और यूपी वालों को बड़ी सौगात, यहां बसाए जाएंगे 3 नए मॉडर्न शहर
मिलेगी ये सुविधाए
नई दिल्ली: जेवर एयरपोर्ट पर काम शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है. यह ऐसा एयरपोर्ट होगा जो यूपी और दिल्ली-एनसीआर की तस्वीर बदल देगा. वहीं, तीन नए शहर बसाने की योजना पर काम चल रहा है।
नए शहरों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. जल्द ही डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। तीनों शहर जेवर हवाई अड्डे के पास और यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित होंगे। नए शहरों में आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और संस्थागत सभी प्रकार की गतिविधियां होंगी।
टपल-बाजना शहर 11,000 हेक्टेयर में बसा होगा
जेवर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर टपल-बाजना अर्बन सेंटर नाम से एक शहर बनाया जा रहा है। टप्पल अलीगढ जिले का एक ब्लॉक है. टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे है। शहर की पहचान लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्लस्टर से होगी।
नया आगरा भी एक्सप्रेस-वे के किनारे होगा
नई योजना के तहत तीसरा नया शहर नया आगरा होगा। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे न्यू आगरा भी बनाया जा रहा है। नया शहर करीब 12,000 हेक्टेयर में फैला होगा. चर्चा है कि नए आगरा से चमड़ा उद्योग को फायदा होगा।
नए आगरा को बसाने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई अन्य तीन शहरों की तुलना में जल्द पूरी की जाएगी। क्योंकि नया आगरा एनसीआर में नहीं आता है. यूपी सरकार की मंजूरी मिलते ही नए आगरा का निर्माण शुरू हो जाएगा.
नए मथुरा में होंगे नंदगांव और बरसाने के दर्शन
यमुना प्राधिकरण ने राया में एक नया वृन्दावन (विरासत शहर) बसाने की योजना बनाई। हेरिटेज सिटी 9,350 हेक्टेयर को कवर करने के लिए तैयार है। पहले चरण में 731 हेक्टेयर में पर्यटन जोन और 110 हेक्टेयर में रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए अमेरिकी कंपनी सीबीआरई को चुना गया था।
कंपनी ने ड्राफ्ट रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप दी है। मसौदा रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ ब्रज की संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जाना चाहिए ताकि मथुरा-वृंदावन के पर्यटक यहां रुक सकें। यहां रिसॉर्ट्स, बजट होटल, वेलनेस सेंटर और एडवेंचर सेंटर भी विकसित किए जाने चाहिए। मसौदा रिपोर्ट बनाते समय, कंपनी ने वियतनाम और मलेशिया के शहरों का अध्ययन किया।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, सीएम ने सिपाही भर्ती की दी मंजूरी
* हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन पर बड़ा अपडेट, इस तारीख से मिलेंगे 3,000 रुपये
* हरियाणा सरकार ने रातों-रात लिया बड़ा फैसला; प्रदेश वासियों को दी बड़ी राह
* Haryana News: हरियाणा में अवैध खनन पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री अनिल विज ने की फुल प्रूफ प्लानिंग
* Rain Alert: अगले 24 घंटों के लिए आ गया मैसेज
* Haryana News : हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ED ने 62 घंटे तक खंगाले दस्तावेज
* हरियाणा में बिजली बिलों की माफी को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
* 4 माह की बच्ची के साथ अधेड़ ने की रेप की कोशिश, मां ने खून से लथ पथ देखा तो उड़ गए होश
* Rohtak News: HIV के साथ हेपेटाइटिस रोग का इलाज हुआ आसान, PGI ने ईजाद की नई दवा
* हरियाणा सरकार की बड़ी पहल, जापान की अत्याधुनिक तकनीक अपनाकर बढ़ाएगी किसान की आय
* New Delhi, Delhi और NCR में क्या है अंतर, 99 फीसदी लोगों को नहीं है मालूम
* बरसात से बरोदा और छपरा गांव में तालाब ऑवरफ्लो, घरों में घुसा पानी