नॉर्थ कोरिया के रॉकेट इस्तेमाल कर रहा यूक्रेन: रूसी सैनिकों से छीने हथियार
अमेरिका ने कहा था- पुतिन को वेपेन सप्लाई कर रहा किम जोंग
यूक्रेन के सैनिक जंग में नॉर्थ कोरिया के रॉकेट्स का इस्तेमाल करते नजर आए हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि ये रॉकेट उन्होंने रूसी सैनिकों से अपने कब्जे में लिए हैं। यूक्रेन के बाखमुत शहर के पास सेना नॉर्थ कोरियाई हथियारों का इस्तेमाल करती नजर आई है।
अमेरिका लगातार तानाशाह किम पर रूस को समुद्र के रास्ते हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाता रहा है। दोनों देशों ने लगातार अमेरिका के दावों को खारिज किया है। हालांकि, तानाशाह किम ने लगातार यूक्रेन पर रूस के हमलों को जायज ठहराया है।
27 जुलाई को नॉर्थ कोरिया की विक्ट्री डे परेड में रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। तब उन्होंने नॉर्थ कोरिया की डिफेंस ऐग्जीबिशन में बैलिस्टिक मिसाइलें भी देखी थीं।
पुतिन बोले- अफ्रीका और चीन के पीस प्लान पर बातचीत संभव
वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वो यूक्रेन मामले में शांति वार्ता से इनकार नहीं कर रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी लीडर्स से बातचीत के बाद पुतिन ने कहा- अफ्रीका और चीन की तरफ से पेश किए गए पीस प्लान के आधार पर शांति वार्ता को आगे बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे समय में जब यूक्रेन लगातार हम पर हमले कर रहा है, सीजफायर और मुश्किल काम है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रूस यूक्रेन पर हमले तेज नहीं करने वाला है।
मॉस्को में 2 बिल्डिंग पर 3 ड्रोन्स से हमला
दूसरी तरफ, मॉस्को में एक बार फिर ड्रोन हमला हुआ है। RT के मुताबिक, मॉस्को के फाइनेंशियल हब में 3 ड्रोन्स से अटैक हुआ, जिसमें 2 बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। राजधानी के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने बताया कि यूक्रेन के हमले के बाद एयर ट्रैफिक रोक दिया गया है। हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। दोनों बिल्डिंग्स को खाली करवा लिया गया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 यूक्रेनी ड्रोन्स को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। वहीं एक ड्रोन मॉस्को के बाहर गिरा। न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, ड्रोन गैर-आवासीय बिल्डिंग के 5-6 फ्लोर पर गिरा, जहां बिल्डिंग के शीशे टूट गए। इस दौरान एक धमाका भी हुआ, जिसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने फिलहाल बिल्डिंग को सीज कर दिया है।
24 जुलाई को भी यूक्रेन ने मॉस्को-क्रीमिया पर किया था अटैक
इससे पहले सोमवार यानी 24 जुलाई को भी रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया था। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया था कि यूक्रेन ने सुबह लगभग 4 बजे 2 गैर-आवासीय इमारतों पर आतंकी हमला किया। इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंची। हालांकि, जिस बिल्डिंग के ऊपर अटैक हुआ उसे काफी नुकसान पहुंचा। रूस के मुताबिक, यूक्रेन के हमले को उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
इसके बाद यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में भी उसी दिन देर रात को 17 ड्रोन से हमला किया था। इन ड्रोन्स से हथियारों के वेयरहाउस और एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग को निशाना बनाया था। CNN से बात करते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज्निकोव ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन रूस पर इस तरह के हमले जारी रखेगा, ताकि वो अपने नागरिकों की रक्षा कर पाए।
अमेरिका ने कहा था- रूस पर हमले में यूक्रेन का साथ नहीं देंगे
यूक्रेन के इस हमले पर अमेरिका ने कहा था कि वो रूस पर हमले में यूक्रेन का साथ नहीं देगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने कहा था- अमेरिका कभी भी रूस के अंदर यूक्रेनी हमलों का समर्थन नहीं करेगा। ये जंग रूस ने शुरू की थी। वो कभी भी अपनी सेना को यूक्रेन से वापस बुलाकर इसे खत्म कर सकते हैं।
3 मई को क्रेमलिन पर हुआ था ड्रोन से हमला
इससे पहले 3 मई को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर क्रेमलिन पर 2 ड्रोन से अटैक किया गया था। दोनों ड्रोन क्रेमलिन के डोम पर क्रैश हुए थे। हालांकि, हमले के वक्त पुतिन वहां मौजूद नहीं थे। अटैक के बाद रूस ने कहा था- हम इसे आतंकी हमला मानते हैं। यह प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी। रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा।
ये भी पढ़ें :
* Haryana Rain Alert: हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले में कब होगी बारिश
* हर जिले में बनाएंगे "CEIR डेस्क", चोरी हुए मोबाइल फ़ोन, अब हो जायेंगे निष्क्रिय: एडीजीपी क्राइम
* दिल्ली NCR और यूपी वालों को बड़ी सौगात, यहां बसाए जाएंगे 3 नए मॉडर्न शहर
* Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, सीएम ने सिपाही भर्ती की दी मंजूरी
* हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन पर बड़ा अपडेट, इस तारीख से मिलेंगे 3,000 रुपये
* हरियाणा सरकार ने रातों-रात लिया बड़ा फैसला; प्रदेश वासियों को दी बड़ी राह
* Haryana News: हरियाणा में अवैध खनन पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री अनिल विज ने की फुल प्रूफ प्लानिंग
* Rain Alert: अगले 24 घंटों के लिए आ गया मैसेज
* Haryana News : हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ED ने 62 घंटे तक खंगाले दस्तावेज
* हरियाणा में बिजली बिलों की माफी को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
* 4 माह की बच्ची के साथ अधेड़ ने की रेप की कोशिश, मां ने खून से लथ पथ देखा तो उड़ गए होश
* Rohtak News: HIV के साथ हेपेटाइटिस रोग का इलाज हुआ आसान, PGI ने ईजाद की नई दवा
* हरियाणा सरकार की बड़ी पहल, जापान की अत्याधुनिक तकनीक अपनाकर बढ़ाएगी किसान की आय