गोहाना में बड़ी वारदात; बिजली कर्मी की हत्या, रेलवे क्रासिंग पर मिला शव

  1. Home
  2. Crime

गोहाना में बड़ी वारदात; बिजली कर्मी की हत्या, रेलवे क्रासिंग पर मिला शव

gohana


हरियाणा के गोहाना से 8 फरवरी को सोनीपत के गोहाना से बिजली निगम कर्मी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बिजली कर्मी मंजीत की हत्या पीट-पीटकर की गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ़ हो गया है कि मंजीत की हत्या की गई है।


उसके शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान मिले हैं। माथे, नाक और होंठों पर चोटें हैं, साथ ही पीठ के निचले हिस्से में कई खरोंचें भी आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा  लिया है। फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। गोहाना सदर थाना के SI मुनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक मंजीत के भाई अंजीक की शिकायत पर धारा 103 (1) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार गोहाना के गांव लाठ का रहने वाला 34 वर्षीय मंजीत बिजली निगम में एचकेआरएन के तहत कार्यरत था। 8 फरवरी को मंजीत सुबह 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से फरमाणा में ड्यूटी के लिए निकला था। शाम को एक ग्रामीण ने बताया कि मंजीत लाठ-भैसवाल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा है। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें मंजीत गंभीर हालत में मिला। उसे पीजीआई खानपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अंजीक ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं चाहते थे। अब उसकी मौत में बड़ा खुलासा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National