DSSSB में निकली भर्ती, आज ही कर ले आवेदन

  1. Home
  2. Career

DSSSB में निकली भर्ती, आज ही कर ले आवेदन

recruitment,dsssb recruitment 2023,dsssb 863 new recruitment 2023,dsssb various post recruitment 2023,dsssb primary teachers recruitment,recruitment 2023,nvs teacher recruitment 2023,nvs teacher recruitment 2021,dsssb permanent recruitment,dsssb group c recruitment 2023,dsssb group b recruitment 2023,dsssb work assistant recruitment 2023,dsssb draftsman recruitment 2023,dsssb non teaching posts recruitment details,dsssb recruitment 2023 notification


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती (DSSSB Librarian Recruitment 2025) निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट : 6 पद
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) : 1 पद
कुल पदों की संख्या : 7

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री।

एज लिमिट :

न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 37 साल
रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

जनरल, ओबीसी : 100 रुपए
एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला : नि:शुल्क

सैलरी :

पे लेवल 6 के अनुसार 35400 - 112400 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

एग्जाम पैटर्न :

एग्जाम में ऑब्जेक्टिव/ एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।
हर सवाल के लिए 1 अंक तय किया गया है।
उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
क्वेश्चन पेपर में जनरल एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और लाइब्रेरी साइंस विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National