योगी के MLA को मारने की साजिश; 25 पिस्तौलें..... अपनों पर शक

  1. Home
  2. Crime

योगी के MLA को मारने की साजिश; 25 पिस्तौलें..... अपनों पर शक

up


उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री के बाद अब विधायक ने भी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। एनडीए के सहयोगी दल अपना दल के नेता और MLC आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने STF पर आरोप लगाया। अब गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी अपनी हत्या की साजिश की बात करते हुए हथियारों के बारे में भी बता दिया।


लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर अपनी सरकार और पुलिस-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि यूपी में गाय और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। रोजाना हजारों की संख्या में गोवध हो रहे हैं। बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं।


बीजेपी विधायक ने कहा कि लोगों की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी, आज हम दुखी हैं कि हमारी सरकार में प्रति दिन 50 हजार गायें कट रही हैं। सारी गायें साफ कर दी गई है। इसका मतलब है कि ये अधिकारी पैसा खा रहे हैं। सब लूट मची है, चारों तरफ लूट मची है। मुख्यमंत्री तक सारी बातें पहुंचनी चाहिए।


बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आगे कहा कि इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर साहब बार-बार कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी बैठे हुए हैं, ऐसे 300 विधायक घूमते रहते हैं। वो हमारी हत्या करा दें, उनके पास इतनी ताकत है। आज जो बात हम बोल रहे हैं, इस पर हमारी हत्या करा सकते हैं। उसकी तैयारी भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 9mm की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी से बैर नहीं है। ना उनसे मिले हैं और ना ही ज्यादा बात करते हैं। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें, बीजेपी विधायक किसी मामले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National