पलवल में cm flying की रेड पकड़ा नकली हॉस्पिटल
आज दिनांक 13.03.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई थी जिला पलवल के होडल में होडल बस स्टैंड के पास राहुल क्लीनिक नाम से 7/8 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है। इस अस्पताल में बतौर डॉक्टर ईलाज करने वाले व्यक्ति के पास लोगो का ईलाज करने व अस्पताल चलाने की कोई वैध डिग्री नही है। डॉक्टर द्वारा छोटे बच्चों को स्ट्रेराइड जैसी घातक दवाई दी जाती है जो एक बार तो मरीज को ठीक कर देती है लेकिन बाद में भारी नुकसान करती है। यदि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ अचानक चेकिंग की जाए तो फर्जी डॉक्टर का खुलासा हो सकता है।
इस सूचना के आधार पर श्री जगदीश निरीक्षक, सतबीर सिंह उप निरीक्षक, ASI शिवकुमार व प्रभुदयाल द्वारा डॉ अक्षय जैन मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल पलवल, डॉ संदीप गहलांन ड्रगस कंट्रोल अधिकारी फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ राहुल क्लीनिक होडल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राहुल क्लीनिक में एक व्यक्ति लोगो का ईलाज करता हुआ मिला जिससे पूछताछ की जिसने अपना नाम अमर सिंह निवासी गांव भिडूकी हाल तुलाराम कॉलोनी होडल पलवल बतलाया। मौका पर क्लीनिक में करीब 10/15 मरीज ईलाज कराने के लिए बैठे हुए थे। अस्पताल में 7/8 बेड रखे हुए थे, जिन पर मरीजो का इलाज हो रहा था। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के बाहर लगे बोर्ड पर राहुल क्लीनिक नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ रजिस्ट्रेशन नंबर 22406, मोबाइल नंबर 98023 24540 लिखा हुआ मिला। बतौर डॉक्टर कार्य कर रहे अमर सिंह से ईलाज करने के लिए वैध डिग्री व अस्पताल चलाने सम्बंधित दस्तावेज पेश करने को कहा लेकिन मौका पर कोई वैध दस्तावेज या डिग्री पेश नही कर सका। अमर सिंह ने बतलाया कि वह 12 तक पढ़ा लिखा है उसने पलवल में बच्चों के अस्पताल, राहुल व डायमंड अस्पताल में काफी दिनों काम किया है। जिसके आधार पर वह बच्चों व बड़ो का इलाज करता है लेकिन उसने ना तो डाक्टरी पढ़ाई की है ना ही उसके पास कोई वैध डिग्री है। उसके द्वारा राहुल क्लीनिक व बोर्ड पर लिखे रजिस्ट्रेशन सम्बंधित भी कोई दस्तावेज नही है। मौका पर काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, ईलाज करने के उपकरण व अन्य स्टेरॉयड दवाये मिली हैं जिनका प्रयोग बच्चों के इलाज में किया जा रहा था। इस प्रकार अमर सिंह उपरोक्त द्वारा बिना वैध डिग्री के बच्चों को गलत तरीके से इलाज करने फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रयोग करने व अन्य दवाओं को अपने पास रखने पर डॉ अक्षत जैन की शिकायत पर थाना होडल पलवल में अभियोग अंकित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :
* औ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
* Priyanka Chopra : निगाहें हटाना हो जाएगा मुश्किल, प्रियंका चोपड़ा ऑल व्हाइट लुक में लग रही बेहद हॉट
* केजरीवाल "खास" लोगों पर हुए मेहरबान, दिल्ली में विधायकों का 66% बढ़ाया गया वेतन
* India In WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
* Sanya Malhotra : सान्या मल्होत्रा ने फैशन स्टेज पर पहनी ऑरेंज कटआउट ड्रेस, लग रही बेहद हॉट
* Naveen Jaihind : पिता पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल को Ex Husband ने घेरा
* पाकिस्तान श्रीलंका की तरह कंगाली की दहलीज पर, महंगाई और कर्ज ने तोड़ी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर
* Apple iPhone बनेगा Bangalore में, Airport के पास 300 एकड़ में शुरू होने जा रहा हैं Foxconn कैंपस
* Bholaa Movie : अजय देवगन ने फिल्म प्रमोशन के लिए अपनाया कुछ अलग तरीका
* Supreme Court : केंद्र सरकार समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के सख्त खिलाफ
* Oscar Awards Ceremony 2023 : भारत को ऑस्कर में पहली बार 2 अवार्ड मिले